*जिला स्तरीय एथलेटिक में कन्या अभनपुर के बेटियों का दबदबा रहा*
*जिला स्तरीय एथलेटिक में कन्या अभनपुर के बेटियों का दबदबा रहा*
अभनपुर :-
स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर बेटियों ने अपना कमाल दिखाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय एवं पूरे ब्लॉक का नाम रोशन किए है विद्यालय के शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि कन्या अभनपुर की छात्राएं हर क्षेत्रों में निरंतर अपना बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते है इस क्रम को बरकरार रखते हुए इस वर्ष भी जिला स्तरीय एथलेटिक जीतकर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किये गए है 19 वर्ष वर्ग में कु.शीतल साहू ने भाला फेक में द्वितीय,तवा फेक में प्रथम एवं हेमर में द्वितीय , कु.पूजा सोनवानी ने ट्रिपल जम्प में प्रथम,तवा फेक द्वितीयऔर ऊंची कूद में द्वितीय स्थान हासिल किए है । 17 वर्ष वर्ग में कु.हनी ने हाई जम्प में प्रथम स्थान,तवा द्वितीय , कु.हीना ने तवा फेक द्वितीय,भाला द्वितीय एवं हेमर थ्रो में द्वितीय स्थान , कु.योगिता लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किये है उसी प्रकार विद्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम से 14 वर्ष वर्ग में चारुलता ने दौड़ में 100 मीटर में द्वितीय,200 मीटर में प्रथम एवं दंगल गर्ल सिस्टर्स कहे जाने वाले युवानी सिन्हा ने 600 मीटर में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है । बालिकाओ का इतने सारे खेल में चयनित होने के पीछे विद्यालय के कर्मठ व्यायाम शिक्षक आर.एल.तारक एवं लोकु राम धीवर की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है।विद्यालय के इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्राचार्य आर.के.साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम.मिंज,विकासखंड स्रोत समन्वयक बी.आर.बघेल ,व्याख्याता पी.आर.तारक समेत पूरे क्षेत्र के लोगो ने बड़ी संख्या में बधाई दिए है ।