युवक शराब के नशे मे पहुच गया जहा हाथियो का झुण्ड था चीख पुकार से वन विभाग की टीम।व ग्रामीण वहा पहुच कर बडी मुश्किल से रेस्क्यू कर उसका जान बचाये - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

युवक शराब के नशे मे पहुच गया जहा हाथियो का झुण्ड था चीख पुकार से वन विभाग की टीम।व ग्रामीण वहा पहुच कर बडी मुश्किल से रेस्क्यू कर उसका जान बचाये

युवक शराब के नशे मे पहुच गया जहा हाथियो का झुण्ड था चीख पुकार से वन विभाग की टीम।व ग्रामीण वहा पहुच कर बडी मुश्किल से रेस्क्यू कर उसका जान बचाये 



 जयलाल प्रजापति/नगरी 

   रिसगाव परिक्षेत्र के ग्राम एकावरी का एक ग्रामीण शराब के नशे मे हाथियो के झुण्ड के पास पहुच गया जिसे वन विभाग के टीम ने बडी मुश्कील से रेस्क्यू कर बचाया व ग्रामीणो को हाथियो के आस पास नही जाने के लिये जानकारी भी दिये 

      उल्लेखनिय है की नगरी  क्षेत्र मे हाथियो के काफी दिनो तक विचरण करने से यहा ग्रामीणो मे भय का व्याप्त है व वनाचल मे सबसे ज्यादा फसलो को बचाने ग्रामीणो का पसीना छूट रहा वही वन विभाग की टिम भी लगातार हाथियो के आसपास रहकर ग्रामीणो को समझ्ईस भी दी जा रही व हाथी से बचने व छेड छाड नही करने लगातार अभायान चलाकर जागरूक भी किया जा रहा 

 


एकावरी का ग्रामीण शराब के नशे मे पहुच गया हाथियो के पास 

 टायगर रिजर्व फारेस्ट के अरसीकन्हार व रिसगाव रेन्ज मे आज लगातार दस बारह दिनो से सोलह हाथियो का झुण्ड डेरा जमाये हुए है जो उडीसा बार्डर व रिजर्व फारेस्ट मे भ्रमण कर रहा है व किसानो के फसलो को भि नुकसान कर रहा वही ग्राम एकावरी के नजदीक हाथियो का झुण्ड पहुचने पर वन विभाग की टीम ग्रामीणो को ईक्कठा कर हाथियो के पास नही जाने व गाव मे हाथियो को आने रोकने के लिये मुख्य मार्ग मे अग जलाकर रहने की हिदायत दे रहा वही एक ग्रामीण कचरू राम गोड कक्ष क्र 280  मे शराब के नशे मे पहुच गया जहा हाथियो का झुण्ड था चीख पुकार से वन विभाग की टीम।व ग्रामीण वहा पहुच कर बडी मुश्किल से रेस्क्यू कर उसका जान बचाये व ग्रामीणो को समझाया गया की दोबारा ऐसा हरकत करने पर उनके उपर कार्यवाही की जायेगी 


ग्रामीणो को हाथियो के पास नही जाने व किसी प्रकार का शोरगुल बजा फटाका या अन्य प्रकार की हरकत न करने समझाया जा रहा है ताकी हाथी उग्र हो कर गाव तक न पहुचे टीम लगातार गाव के साथ हाथियो की निगरानी कर रही है 


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads