*नगर के शीतला पारा वार्ड में महापौर,सभापति,पार्षदगण ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं रंगमंच का लोकार्पण किया* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*नगर के शीतला पारा वार्ड में महापौर,सभापति,पार्षदगण ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं रंगमंच का लोकार्पण किया*

 *नगर के शीतला पारा वार्ड में महापौर,सभापति,पार्षदगण ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं रंगमंच का लोकार्पण किया*



    *उबड़ खाबड़ रोड का होगा कायाकल्प वार्ड पार्षद और वार्ड वासियों ने महापौर एवं सभापति और निगम का किया आभार*


जितेंद्र महमल्ला /धमतरी


 शीतलापारा वार्ड में मनराखन ढीमर घर से ट्रांसफार्मर तक एवं राम कुमार ध्रुव घर से ट्रांसफार्मर तक सीसी रोड निर्माणकार्य का भूमि पूजन एवं रंगमंच का लोकार्पण महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, वार्ड पार्षद सूरज गहेरवाल,एल्डरमेन लखन पटेल,एवं वाडवासियों के द्वारा किया गया। 



मनराखन ढीमर घर से ट्रांसफार्मर तक एवं रामकुमार ध्रुव घर से ट्रांस ट्रांसफार्मर तक रोड अत्यंत दयनीय स्थिति में था,जिसकी मांग वार्ड वासियों के द्वारा वर्षों से रंग मंच की मांग कि जा रही थी। वार्ड के उबड़ खाबड़ रोड को सीसी रोड बनवाने और वार्ड मे रंग मंच के विभिन्न मांग पार्षद सूरज गहेरवाल ने महापौर के समक्ष रखा। पार्षद की मांगों पर महापौर विजय देवांगन ने स्वीकृति प्रदान किये जिस पर आज महापौर ,सभापति और अतिथियों के द्वारा सी सी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं रंग मंच का लोकार्पण किया गया। 

 


जिसके लिए वार्डवासीयों ने नगर पालिक निगम के महापौर विजय देवांगन,आयुक्त मनीष मिश्रा,सभापति अनुराग मसीह, वार्ड पार्षद एवं लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पार्षद सूरज गहेरवाल और नगर पालिक निगम धमतरी टीम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये।


इस दौरान वार्ड इंजीनियर कमलेश ठाकुर,मनीष साहू, चंद्रबली गहेरवाल,जगनू राम मंडावी,रामा कुर्रे,अशोक कुर्रे, अमरदास जोशी,छबीलाल जोशी, पुनाराम गायकवाड,नरेंद्र यादव, हीरालाल गायकवाड,संतोष पटेल,राजेश वैष्णव,अशोक पटेल, एवं वार्डवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads