घटना-दुर्घटना
अभनपुर के थनौद चौक के समीप अज्ञात युवक ने लगाई फांसी,समीप खड़ी है मारुति स्विफ्ट डिजायर
रविवार, 31 अक्टूबर 2021
Edit
अभनपुर के थनौद चौक के समीप अज्ञात युवक ने लगाई फांसी,समीप खड़ी है मारुति स्विफ्ट डिजायर
अभनपुर(रायपुर)
अभनपुर के थनौद चौक के समीप अज्ञात युवक ने लगाई फांसी,समीप खड़ी है मारुति स्विफ्ट डिजायर सफेद कलर की कार है, जिसका नम्बर CG04 KP5511 वही यह मारुति स्विफ्ट डिजायर रोमन साहू पिता टीका राम साहू के नाम पर आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
यह मामला थाना अभनपुर क्षेत्र का है
Previous article
Next article
