ग्राम चंद्रसूर में आयोजित सेवा ही समर्पण अभियान कार्यक्रम
ग्राम चंद्रसूर में आयोजित सेवा ही समर्पण अभियान कार्यक्रम
गोबरा नवापारा
गांधी जयंती के दिन ग्राम चंद्रसूर में आयोजित सेवा ही समर्पण अभियान कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री व पूर्व सांसद श्री चंद्रशेखर साहू मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए .जहाँ पर पंडित सुंदरलाल शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उक्त परिसर में वृक्षारोपण किया उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि चंद्रसुर की पावन भूमि जहाँ पंडित सुंदरलाल शर्मा जैसे महापुरुष का जन्म हुआ जिन्हें मैं नमन करता हु। आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का भी जन्म दिवस है जो गंगा जी को पार कर बहुत ही कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई लिखाई किया और उन्होंने ही जय जवान जय किसान का नारा दिया है ।
लेकिन आज उनकी जयंती और उन्हें हम सादर नमन करते हैं और देश हमेशा उनके द्वारा किए गए योगदान का हमेशा ऋणी रहेगा जब 1966 में हमारे देश का पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ तब उन्होंने आह्वान किया कि हमारे देश को बचा सकते थे एक और सेना के जवान और दूसरी ओर किसान बचा सकते हैं जिस पर उन्होंने आम लोगों को 1 दिन उपवास रखकर अनाज बचाने के लिए आग्रह किया कि इससे हमारे देश से कितना अनाज बचेगा और इस तरह से उन्होंने इस संकट की घड़ी से हमारे देश को संकट से उबारा था। श्री साहू ने केंद्र सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि पिछले वर्ष कोरोना काल से लेकर इस वर्ष दीवाली त्यौहार तक केंद्र सरकार, देश के 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो चांवल निःशुल्क दे रही है, लेकिन राज्य सरकार उस चांवल पर डाका डालते हुए हितग्राहियों को वितरित नहीं कर रही है . इसके विरुद्ध प्रदेश भाजपा द्वारा 8 अक्टूबर को तमाम राशन दुकानों के बाहर हितग्राहियों में जनजागरण अभियान चलाएगी, साथ ही 10 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय धरना-प्रदर्शन करेगी . मोदी जी जब से सत्ता में आए तब से ही उन्होंने हर वर्ग के बारे में सोचा और अनेक योजना उन्होंने आरंभ किया सभी गरीबों के लिए पक्के आवास की योजना लाई जिसे वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने रोक लगा दी है उन्होंने दुआ से मुक्ति दिलाने के लिए सभी गरीब परिवार को उज्जवला गैस योजना के माध्यम से गैस वितरण किया.आज प्रदेश की आम जनता के हितों से भाजपा कभी समझौता नहीं कर सकती . श्री साहू ने कहा कि महात्मा गाँधी ने कहा था कि मांस-मदिरा सेवन से दूर रहो, लेकिन गांधी जी की विचारधारा पर चलने का खोखला दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी आज गंगाजल की कसम खाकर भी शराब बेचते हुए छत्तीसगढ़ियों को शराब पिला रही है . श्री साहू ने कहा . कांग्रेस विधायकों के लगातार दिल्ली दौड़ पर श्री साहू ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उनके समर्थक विधायक, प्रदेश में विकास के मुद्दों को छोड़ कुर्सी बचाने के पीछे लगे हुए हैं . तू डाल डाल तो मैं पात पात की रस्साकसी जारी है . यह स्थिति किसी भी सूरत में अच्छी नहीं कही जा सकती . कांग्रेस आलाकमान खुद कंफ्यूज है और जिसने प्रदेश को भी भ्रम में डाल दिया है . कार्यक्रम में बालिकाओं को पेन व कॉपी और स्थानीय शिक्षको का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया और जो बच्चे प्रथम आयेंगे उन्हें मेडल देने की घोषणा श्री चंद्रशेखर साहू ने की. वही क्षेत्रवासी अपने पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू जी को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित थे। इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष श्याम साहू वीरेंद्र साहू जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष होरी लाल साहू मेघा मंडल अध्यक्ष राजेश साहू जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष जागेश्वर सोनकर संतोष सोनी संध्या योगेश सरपंच तुलसीनगर जी अश्वनी साहू उपसरपंच योगेश्वर साहू हेमंत साहू सुमन साहू आशीष शर्मा कल्याण सिंह राजपूत छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ईश्वरी देवांगन वीरेंद्र साहू रजत राजपूत संदूक अंसारी सहित बड़ी संख्या में आसपास के लोग व ग्रामवासी उपस्थित थे ।