*पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा कर्मचारियों को उनके जन्मदिन पर कार्ड, गिफ्ट सहित दी शुभकामनाएं*
*पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा कर्मचारियों को उनके जन्मदिन पर कार्ड, गिफ्ट सहित दी शुभकामनाएं*
*पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा शस्त्र लाइसेंस के लिए रक्षित केंद्र धमतरी से प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को प्रमाण पत्र दी गई*
जितेंद्र महमल्ला/ धमतरी
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के जन्मदिवस पर गिफ्ट व कार्ड सहित शुभकामनाओं की नवाचार के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आरक्षक किशोर गायकवाड ,आरक्षक रुपेश रजक आरक्षक कर्ण कुमार निषाद को मिठाई तथा शुभकामना संदेश कार्ड सहित बधाइयाँ व शुभकामनाएँ दी गई ।
जन्म दिवस के अवसर पर पुलिस कप्तान से उपहार स्वरूप मिठाई शुभकामनाएँ संदेश पाकर कर्मचारी गदगद हुए।
शस्त्र लाइसेंस के लिए कलेक्ट्रेट धमतरी में आवेदन किये आवेदकों को पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा रक्षित निरीक्षक को निर्देशित कर उन्हें प्रशिक्षण दिलवाया गया।
जिसमें शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शस्त्र के रखरखाव एवं चलाने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया,जिनके द्वारा सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किए जाने के उपरांत उनको पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया।
जिनके आधार पर उन्हें शस्त्र लाइसेंस का दिया जा सकता है।
*शस्त्र लाइसेंस के लिए प्रशिक्षणार्थी शामिल रहे हैं जिनको प्रमाण पत्र दिया गया* पंकज ध्रुव ,पन्ना लाल ध्रुव, गजराज साहू, हुलास साहू, रिदा अनवर,फरहा परवीन,बुधन बाई साहू।
इस कार्यक्रम उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरूण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, रक्षित निरीक्षक के देव राजू , सुबेदार रेवती वर्मा उपस्थित रहे एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।