ग्राम पंचायत पोंड के उन्नति महिला संकुल संगठन द्वारा सक्षम केंद्र का शुभारंभ
ग्राम पंचायत पोंड के उन्नति महिला संकुल संगठन द्वारा सक्षम केंद्र का शुभारंभ
पोंड-चम्पारण
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत 75 वा आजादी के अमृत महोत्सव में ग्राम पंचायत पोंड के उन्नति महिला संकुल संगठन द्वारा सक्षम केंद्र का शुभारंभ किया गया। सक्षम केंद्र के माध्यम से महिला समूह के सदस्यों को बचत खाता बीमा पेंशन बीसी सखी का लाभ कैसे दिलाया जाए जिस विषय वस्तु या समूह कमजोर है उसे प्रशिक्षण देकर कैसे मजबूत किया जाए व सक्षम केंद्र के माध्यम से निगरानी व मूल्यांकन में सहायता मिलेगी और वित्तीय सेवाएं के बारे में चर्चा हुई व सभी को इस सम्बंध में जानकारी दिया गया ।
इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती किरण गिलहरें ,पंचायत सचिव पूना राम साहू ,रोजगार सहायक,NRLM(PRP) श्रीमती योगिता बघेल, संगठन के अध्यक्ष नीरजा साहू ,सचिव रुक्मणी वर्मा एवं संगठन के समस्त केडर उपस्थित हुए।