कबड्डी खेल लोगों का काफी पसंदीदा खेल है..... केसरी धु्व
कबड्डी खेल लोगों का काफी पसंदीदा खेल है..... केसरी धु्व
तेजस्वी यादव/छुरा
ग्राम अकलवारा में दो दिवसीय कबड्डी खेल का आयोजन युवा समिति के तत्वाधान में रखा गया था। जिसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व अध्यक्षता श्री मती पुष्प लता। सिन्हा, विशेष अतिथि श्री मती दुर्गा धुव सरपंच अकलवारा उप सरपंच श्री मती लता विश्वकर्मा समस्त पंचगण, वरिष्ठ नागरिक गण रहे। श्रीमति केसरी धु्व ने कहा कि कबड्डी खेल प्राचीन खेल है यह लोगों का काफी पसंदीदा खेल है। खेल खेलने से शरीर स्वस्थ्य रहता है तन मन स्वस्थ रहता है। यह खेल हर गांव में होना चाहिए । जिससे भाईचारा की भावना बनी रहती है। गांव में एकता बनीं रहती है। कार्यक्रम में ग्राम पटेल, वरिष्ठ नागरिक श्रौ पुरन लाल ठाकुर, पुर्व सरपंच नीलसिह दीवान सिन्हा गुरुजी, प्यारे दीवान सरपंच मुडागाव एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन , महिलाएं, पुरुष उपस्थित थे ।