*गरीब हितैषी की सरकार बताने वाले राज्य सरकार गरीबो के हितो पर डाल रही है डाका* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*गरीब हितैषी की सरकार बताने वाले राज्य सरकार गरीबो के हितो पर डाल रही है डाका*

 *प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में भ्रष्टाचार को लेकर नवापारा भाजपा ने दिया राशन दुकान के सामने धरना *



*गरीब हितैषी की सरकार बताने वाले राज्य सरकार गरीबो के हितो पर डाल रही है डाका*


*राशन दुकानों में यह भ्रष्टाचार जल्द बंद हो, और सभी को केंद्र से आबंटित राशन का पूरा हिस्सा प्रदान करें.....उमेश यादव*


नवापारा नगर

 स्थानीय नवापारा भाजपा मंडल द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना मे राशन वितरण की गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को नवापारा सहित आसपास अंचल के ग्रामीण क्षेत्रो में राशन दुकान के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया.  कृषि उपज मंडी के सामने राशन दुकान में संपन्न हुए धरना प्रदर्शन का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष उमेश यादव भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ कर रहे थे. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहाकि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना काल की भीषण विपदा में गरीबो के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लागू करते हुए दिवाली तक प्रति व्यक्ति 5 किलो अतरिक्त चावल प्रदान करने के आदेश दिये थे. जिसका वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा इसमें भारी गड़बड़ी करते हुए उसमे में भ्रष्टाचार कर रही है. किसान हितैषी व गरीब हितैषी का बात करने वाली प्रदेश सरकार जो गड़बड़ी करवा रही है उसे तुरंत बंद करवाये और केंद्र से आ रही राशन का आबंटन सही ढंग से कराये नहीं तो प्रदेश भाजपा खुलकर प्रदर्शन करेंगी।




गरीब हितैषी की सरकार बताने वाले भूपेश सरकार गरीबो के हितो पर डाका डालने का काम रही है. उन्होंने इस में जाँच की मांग भी की है.  इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला मंत्री परदेशी राम साहू, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी,  दुकालू चक्रधारी, महामंत्री नवल साहू, वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष हितेश मण्डाई, अल्पसंख्यक मोर्चा से अजीत चौधरी, मुस्ताक सुलड़ा,  मंत्री सन्तु कंसारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads