राशन कटौती के विरुद्ध में भाजपा आरंग मंडल द्वारा राशन दुकानो में धरना
राशन कटौती के विरुद्ध में भाजपा आरंग मंडल द्वारा राशन दुकानो में धरना
आरंग -
भाजपा आरंग मंडल परिवार द्वारा भाजपा प्रदेश एवं जिला संगठन के आह्वान पर पूरे मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राशन दुकानों मे एकदिवसीय धरना दिया गया ।ज्ञातव्य हो कि कोरोना महामारी के कारण हर वर्ग को खाद्य सामग्री की अनुपलब्धता के वजह से विभिन्न आर्थिक एवं खाद्य समस्याओ का सामना सभी क्षेत्र के छोटे वर्ग के लोगो को हुई जिसे देखते हुए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया था जिसके अंतर्गत कोरोना की दूसरी लहर में भी प्रत्येक गरीब व्यक्ति के लिए 5 किलो चावल भेजकर खाद्य सामग्री की पूरी पूर्ति केंद्र द्वारा करने की पूर्ण कोशिश की गयी परंतु राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रत्येक हितग्राही को 5 किलो चावल का वितरण नहीं किया गया उसे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के द्वारा पूर्ण रुप से लाभार्थियों तक नहीं पहुंचाया गया है, जिसके विरोध मे यह धरना प्रदर्शन किया गया । इस प्रदर्शन मे सभी राशन दुकानों के लिए प्रभारी एवं सह-प्रभारी नियुक्त किये साथ ही निवासरत भाजपा कार्यकर्ता भी धरने मे सम्मिलित हूए । राशन दुकानों के सामने धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रमुख से आरंग , गुल्लु ,अकोली कला (भाऊ)अमेठी, गुदगुदा,खमतराई,परसकोल,गुमा, गुखेरा,बोहारडीह , फरफौद,जरौद, बोडरा,कलई, पारागांव मे किया गया ।