*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड के अध्यक्ष डिहू राम साहू,सिरकट्टा में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हुये सम्मिलित* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड के अध्यक्ष डिहू राम साहू,सिरकट्टा में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हुये सम्मिलित*

 *ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड के अध्यक्ष  डिहू राम साहू,सिरकट्टा में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हुये सम्मिलित*






 राजेन्द्र साहू/ मगरलोड   

 सिंगपुर क्षेत्र के सुदूर अंचल में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बसे छोटे से गांव सिरकट्टा में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता  आयोजित किया गया था , जिसमें  क्षेत्र के विधायक माननीया डॉ श्री मति लक्ष्मी ध्रुव को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होना था , अन्य प्रदेश के प्रवास में होने के कारण, मगरलोड ब्लाक प्रमुख श्री डीहू राम साहू विधायक के प्रतिनिधि के रूप में सिरकट्टा के कबड्डी प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए, उनके साथ प्रभारी महामंत्री डाकुवर सिंह साहू, वरिष्ठ नेता श्री डी पी बागड़े, जिला महामंत्री राजेंद्र साहू एल्डर मेन लीला राम साहू, मोहन चक्रधारी हाई स्कूल मगरलोड के अध्यक्ष आदि वरिष्ठ नेता साथ में रहे। सभी ने कबड्डी प्रतियोगिता का आंनद लिया एवं ग्रामीण जन के समस्याओं को सुना, उनके मांग पत्रो को स्वीकार किये तथा उनके मांग को विधायक माननीया श्री मति डॉ लक्ष्मी ध्रुव के समक्ष प्रस्तुत कर प्रमुखता के आधार पर सभी मांगों को सुलझाने का आश्वासन भी दिया।सिरकट्टा के ग्रामीण जन एवं कार्यकर्ता गण , कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए साथ ही विधायक जी से मिलने की बात कही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads