आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर खरोरा के जन औषधि केन्द्र मे वृद्ध जनो का स्वस्थ परीक्षण कर दवाईयो का कीट वितरण
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर खरोरा के जन औषधि केन्द्र मे वृद्ध जनो का स्वस्थ परीक्षण कर दवाईयो का कीट वितरण
भरत कुम्भकार/खरोरा,,
भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी जन औषधि परियोजना के अन्तर्गत देश में संचालित लगभग 8500 से भी ज्यादा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र में से लगभग 750 चुनिंदा केंद्रों के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान हेतु दिनांक 10 अक्टूबर को कार्यक्रम निर्धारित किया गया, जिसमे खरोरा जन औषधि केंद्र को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों की एक किट देना प्रस्तावित था । इसी तारतम्य मे नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ,वरिष्ठ नागरिक ईश्वरीय देवांगन, डाक्टर मोहीता मित्तल डाक्टर दीप्ती अग्रवाल सहित गणमान्य लोगो की उपस्थित मे खरोरा सहित आसपास के गांव के बुजुर्ग लोगों का जन औषधि केन्द्र मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सको के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का किट वितरण किया गया।