2021-22 छात्रवृत्ति फार्म भरने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाए जाए :- प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

2021-22 छात्रवृत्ति फार्म भरने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाए जाए :- प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज

 2021-22 छात्रवृत्ति फार्म भरने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाए जाए :- प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज 



रायपुर:

 मनीष रात्रे ने बताया कि प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग से मुलाकात करके छात्रवृत्ति फार्म भरने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने का मांग रखा क्योंकि सत्र 2021-22 का स्कॉलरशिप फार्म ऑनलाइन एप्लिकेशन करने का तिथि 30-11-2021 है कई कॉलेज व विश्विद्यालय का रिजल्ट 22 नवम्बर को आया है जिससे बहुत स्टूडेंट्स अभी तक फार्म भर नही पाये है कुछ स्टूडेंट्स रिजल्ट के बाद दूसरे जगह एडमिशन लेंगे जिसमे समय लगता है।



साथ मे अजित कोशले, अमृत टंडन, कुलदीप बंजारे ने सर्वर में आ रही समस्याओं को अवगत कराया 

छात्र हित को देखते हुये तिथि आगे बढ़ाएं जाए जिससे अधिक से अधिक स्टूडेंट्स छात्रवृत्ति फार्म भर सकेंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads