धन कमाना आसान है पर संस्कार कमाना आसान नहीं-आचार्य चंदन प्रशाद जी शर्मा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

धन कमाना आसान है पर संस्कार कमाना आसान नहीं-आचार्य चंदन प्रशाद जी शर्मा

 धन कमाना आसान है पर संस्कार कमाना आसान नहीं-आचार्य चंदन प्रसाद जी शर्मा

  


  सुरेन्द्र जैन / धरसीवां

समीपस्थ ग्राम खपरी बंजारी स्थित मां बंजारी धाम में आयोजित श्रीमद देवी भागवत कथा के तीसरे दिवस कथा वाचक आचार्य चंदन प्रशाद जी शर्मा ने कहा कि धन कमाना तो आसान होता है कोई भी कमा लेता है लेकिन संस्कार कमाना आसान नही है।



    भक्तों ने बुधवार को श्रीमद् देवी भागवत कथा के तीसरे दिन मां अम्बा ध्रुव सन्धि कथा चरित्र कथा का श्रवण किया जिसमे आचार्य श्री चंदन प्रसादजी शर्मा ने बताया की आज के समय में मानव जीवन में जितना सीखने को मिले चाहे वह एक छोटे जीव से ही क्यों ना मिले हमें सीखना चाहिए अपने जीवन में ज्ञान को बढ़ाना चाहिए और आज समाज चाहे कितना भी धन कमा ले मगर संस्कार नहीं कमा सकते क्योंकि संस्कार ऐसी वस्तु है जो हमें अपने गुरुजनों से अपने बड़ों से मिलती है आज का समाज संस्कार खोता जा रहा है जिसे हमें बचाना होगा उन्होंने कहा कि अपने जीवन में आध्यात्मिक सकारात्मक विचारों को ग्रहण करना चाहिए और अपने मानव जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।

 



 श्रीमद देवी भागवत कथा का यह विशाल धार्मिक आयोजन विधायक अनिता योगेन्द शर्मा के परिवार द्वारा आयोजित किया गया है प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 कथा सुनने बड़ी संख्या में भक्त पहुच रहे हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads