*गुरुवार को श्रीमद देवी भागवत कथा में सामिल होंगे मुख्यमंत्री*
*गुरुवार को श्रीमद देवी भागवत कथा में सामिल होंगे मुख्यमंत्री*
*खपरी मढ़ी बंजारी में आधा घण्टे करेंगे कथा का श्रवण*
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवां
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार 25 नबंवर को धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के खपरी मढ़ी बंजारी में आयोजित श्रीमद देवी भागवत कथा में शामिल होंगे वह आधा घण्टे श्रीमद देवी भागवत कथा का श्रवण करेंगे।
मुख्यमंत्री हेलीकाफ्टर से सुबह सबा ग्यारह बजे सर्वप्रथम बोइरझिटी पहुचेंगे बोईरझिटी से आधा घण्टे बाद रवाना होकर 12 बजकर 10 मिनिट पर खपरी मढ़ी बंजारी में आयोजित श्रीमद देवी भागवत कथा में पहुचेंगे आधा घण्टे बाद वहां से रायपुर के लिए रवाना होंगे
खपरी मढ़ी बंजारी में श्रीमद देवी भागवत कथा का भव्य आयोजन क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा के परिवार की ओर से आयोजित किया गया है
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष दुर्गेश वर्मा साहिल खान सेक्टर प्रभारी राजू सायतोड़े ने मुख्यमंत्री के आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओ से भी कार्यक्रम में सामिल होने की अपील की है।
