आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..24-11-2021*..🎋


✍🏻यदि किसी से प्यार नहीं कर सकते तो कम से कम नफ़रत मत करो, तभी तुम्हारा मन स्वच्छ, निर्मल और हल्का रहेगा, वरना जीवन भर इनको ढोते-ढोते तुम्हारा मन भी बीमार हो जायेगा।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻कामयाब होना है तो एक बात गांठ बाँध लो, पाँव भले ही फिसल जाए लेकिन जुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*24 नवंबर:-*_बुरा व्यवहार करनेवाले पर गुस्सा होना वैसा ही है जैसे न चलनेवाली कार पर गुस्सा होना, क्रोध से कभी समाधान नही होता।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰

🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*किसी परेशान करने वाली बात पर प्रतिक्रिया देकर आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण की शक्ति किसी दूसरे को दे बैठते हैं।* 
*मैं कोई प्रतिक्रिया दे दूँ तो भी कुछ बदलने वाला नहीं है। इससे लोग अचानक मुझे प्यार और सम्मान नहीं देने लगेंगे। यह उनकी सोच में कोई जादुई बदलाव नहीं ला पायेगा।* 
*जिंदगी तब बेहतर हो जाती है जब आप इसे अपने आसपास की घटनाओं पर केंद्रित करने के बजाय उस पर केंद्रित कर देते हैं जो आपके अंतर्मन में घटित हो रहा है।*      ओम शांति
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

🎈♻️🎈♻️🎈♻️🎈♻️🎈

अनमोल वचन:

*वक़्त की...*
*धूप में पकी हुई चीज*
*वाकई कीमती होती है....*

*तभी तो...*
*अंगूर से ज्यादा कीमत*
*किसमिस की होती है.!!!*

🙏ओम् शांति 🙏

🌷आपका दिन शुभ हो🌷

🎈♻️🎈♻️🎈♻️🎈♻️🎈

🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
          ओम शांति
*जीवन में जब कठिन समय आता है, परिस्थितियां विपरीत हो जाती हैं, अनेक कारणों से वातावरण बिगड़ जाता है, जैसा कि आजकल देखा जा रहा है। सब तरफ परेशानी दुख चिंताएं तनाव आदि समस्याओं ने सब को घेर रखा है। तो* *ऐसी स्थिति में यदि धैर्य रखा जाए, स्थिति के सुधरने की प्रतीक्षा की जाए, तो कुछ ही समय में ये समस्याएं काफी सीमा तक हल हो सकती हैं।* *और यह कठिन समय भी पार हो जाएगा।*
          ओम शांति
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾

🌹ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l🌹

 ♥ मीठे बच्चे भाग्य विधाता भगवान, भारत में है आया l 🇲🇰

👼जो उनको पहचान के उनका बन गया, उनकी शिक्षाओं को धारण किया l उसने ही, सर्वोच्च भाग्य पाया l इस रावण के राज्य में, सबसे बड़ी है,देह अभिमान की माया l देह भान और देह अभिमान से ही हमने, खुद को और खुदा को भुला दिया l 🌜

🍁अब खुदा खुद, जमीन पर आया l कहते हैं वह, मीठे बच्चों अब भूलो यह काया l जिसने तुम्हें मुझसे जुदा किया l तुम बच्चों को पतित दुखी, विकारी बनाया l अभी जिसने अपने आप को, बिंदु आत्मा निश्चय किया l वही है, मेरी याद में समाया l 🌏

🇲🇰परमात्मा पिता की याद से ही, आत्मा पतित से पावन बन पाया l इसलिए भक्ति में मुझे, पतित पावन आओ, कहकर बुलाया l अभी मैं, ब्रह्मा के देह रूपी रथ में, प्रवेश कर आया l 👩🏻‍🦲

⌚इस अंतिम समय में, जिसने मेरे साथ पूरा रिश्ता निभाया l उसने ही 21 जन्मों के लिए, पावन देवी देवता जीवन का, अधिकार पाया l 🧭

👺अभी खत्म होगी, यह पाप की दुनिया l फिर भारतवर्ष मे होगा, सोने का स्वर्ग नया l इसके लिए ही मैं भगवान बाप,भारत में हूं आया l🇲🇰
🙏 *ॐ शांति* 🙏

अगर जीवन में सदैव खुश रहना चाहते हैं तो एक मंत्र हमेशा याद रखें... जितना *प्राप्त* है उतना *पर्याप्त* है। *संतुष्टता* ही खुशी का आधार है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads