क्षेत्रीय खबरे
निषाद समाज की राज्य स्तरीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन 19 दिसंबर को
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021
Edit
निषाद समाज की राज्य स्तरीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन 19 दिसंबर को
राजेन्द्र साहू/मगरलोड.
छत्तीसगढ़ निषाद केंवट समाज रायपुर जिला के महिला समिति के तत्वावधान में 20वा राज्य स्तरीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन 19 दिसंबर 2021 रविवार को सुबह 11 बजे आशीर्वाद भवन, महिला थाना के पीछे बैरन बाजार रायपुर में आयोजित है।जिला निषाद समाज मीडिया प्रभारी पवन निषाद राजपुर ने बताया कि परिचय सम्मेलन में विवाह योग्य समाज के अविवाहित युवक- युवती सामाजिक व न्यायायिक रूप से विवाह विच्छेदित युवक -युवती,विदुर,दिब्याग परिचय सम्मेलन में भाग ले सकते है।इच्छुक युवक- युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पंजीयन करा सकते है।सामाजिक बन्धुओ को अधिक संख्या में उपस्थिति अपील की है।
Previous article
Next article