छत्तीसगढ व्याख्याता संघ लंबित मांगो की पूर्ति के लिए 23 दिसंबर को सौंपेगी ज्ञापन
छत्तीसगढ व्याख्याता संघ लंबित मांगो की पूर्ति के लिए 23 दिसंबर को सौंपेगी ज्ञापन
आरंग-
छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 23 दिसंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर प्राचार्यो को उपसंचालक के रिक्त पद पर पदोन्नत करने,व्याख्याताओ को प्राचार्य के रिक्त पद पर पदोन्नत करने,सहायक शिक्षक को तीस वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर तृतीय समयमान वेतनमान मे 5400 रू ग्रेड पे प्रदान करने,सीधी भर्ती के व्याख्याताओ को तीस वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर तृतीय समयमान वेतनमान मे 7600 ग्रेड पे प्रदान करने,केंद्र के समान महंगाई भत्ता प्रदान करने सहित अन्य लंबित मांगो को लेकर जिलाधीश को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ शासन के नाम ज्ञापन सौंपकर निवेदन करेगा।ज्ञातव्य है इन्ही मांगो की पूर्ति के लिए छत्तीसगढ व्याख्याता संघ प्रांतीय अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व 3 दिसंबर को राज्य स्तरीय धरना-प्रदर्शन कर चुकी है। फिर भी शासन प्रशासन की उदासीन रवैए के चलते मांगे पूरी नही होने कारण ध्यानाकर्षण हेतु अब जिला मुख्यालयों मे प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जा रहा है इस पर भी शासन यदि मांगो को अनदेखा करती है तो संघ को अगले चरण मे बड़ी आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
जिला रायपुर के प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष अरूण कुमार साहू,राजीव वर्मा,सुरेश अवस्थी,गोवर्धन झा,के के शर्मा,उमाशंकर साहू ,दिलीप कुमार राहंगडाले,माणिक लाल मिश्रा,अशोक ठाकुर, जी आर टंडन ब्लाक अध्यक्ष आरंग, भारत लाल दीवान, विजय चंद्राकर, रायसिंह सिदार, अर्जुन राम कन्नौजे,आज्ञाराम ठाकुर, मनोहर चंद्राकर ,प्रतुल राज नंद,रामचरण साहू,प्रह्लाद नागरिया,हितेश दीवान आदि ने जिले के सभी प्राचार्यो एवं व्याख्याताओ को उक्त प्रदर्शन मे शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।
