चेम्बर अध्यक्ष रोहरा ने अस्पताल में जरूरतमंद मरीजो को बांटे कम्बल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

चेम्बर अध्यक्ष रोहरा ने अस्पताल में जरूरतमंद मरीजो को बांटे कम्बल

 चेम्बर अध्यक्ष रोहरा ने अस्पताल में जरूरतमंद मरीजो को बांटे कम्बल



गरियाबंद

शीतलहर के चलते बढ़ी ठंड को देखते हुए चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने मंगलवार को जिला अस्पताल में जरूरतमंद मरीजो को निशुल्क कम्बल वितरित किए। इस दौरान चेम्बर मंत्री विनय दासवानी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हरीश चौहान, डॉ हिरोदिया, प्रतीक सिंह भी मौजुद थे। ज्ञात हो कि एकाएक ठंड बढ़ने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती दूर दराज से मरीजो को काफी परेशानी हो रही थी, कई मरीज ऐसे थे जो कम्बल या अन्य गर्म कपडे़ साथ नही रखे थे, इसकी जानकारी जैसे ही चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष रोहरा को मिली तो उन्होने तत्काल सोमवार रात 10 बजे ही दो जरूरमंद मरीजो को तत्काल कम्बल प्रदान किए इसके बाद मंगलवार को उन्होने 35 कम्बल जिला अस्पताल के जरूरमंद मरीजो के लिए अस्पताल प्रबध्ंान को उपलब्ध कराए। इस दौरान भी उन्होने तीन मरीजो का कम्बल वितरित किए और अस्प्ताल प्रबंधन को आश्वस्त किया कि आगे भी मरीजो के लिए कम्बल अन्य चीजो की जरूरत होगी तो वे सहायता करेंगे। इधर चेम्बर अध्यक्ष की इस पहल पर मरीजो एवं अस्पताल प्रबंधन ने उनका आभार जताया। ज्ञात हो कि पिछले साल भी चेम्बर अध्यक्ष ने अस्पताल में निशुल्क कम्बल वितरित किए गए थे। इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ भी मौजुद था। 


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads