आंचलिक खबर
राजिम विधायक एवं प्रथम पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल का 28दिसंबर को मंगलवार को छुरा आगमन
सोमवार, 27 दिसंबर 2021
Edit
राजिम विधायक एवं प्रथम पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल का 28दिसंबर को मंगलवार को छुरा आगमन
तेजस्वी यादव/ छुरा
राजिम विधायक एवं प्रथम पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल का 28दिसंबर को मंगलवार को छुरा आगमन होगा। दोपहर 12.30 को खम्हारडीह रायपुर से छुरा प्रस्थान करेंगे, दोप.2.00 बजे छुरा में मजदूर कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे,वहीं दोप.4.00बजे छुरा विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे ,6.30बजे ग्राम कुंडल वि.ख.फिंगेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं शाम7.00बजे कुंदेल आगमन पश्चात् ब्लाक स्तरीय युवा सम्मान समारोह में शामिल होंगे।उक्त जानकारी पार्षद हरीश यादव ने दी।
Previous article
Next article