चेतना चाइल्ड ने किया एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन
चेतना चाइल्ड ने किया एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन
सुरेन्द्र जैन / धरसीवां
चेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसाइटी ने एचआईवी की जागरूकता समारोह का आयोजन किया इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना संचालक डॉक्टर एस के बिजवाड़ परियोजना उपसंचालक विक्रांत वर्मा फाइनेंस ज्वाइन डायरेक्टर मनीषा नाग प्रोग्राम ऑफिसर डॉ दीपक सरकार एवं परियोजना संचालक श्रीमती इंदु साहू जी उपस्थित थी इस कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती इंदु साहू जी ने चेतना चाइल्ड एवं वेलफेयर सोसायटी ने विगत 24 वर्षों से महिला एवं बच्चों की स्वास्थ्य एवं अधिकारों के लिए कार्य कर रही है संस्था द्वारा महिलाओं को उनको अधिकारों को दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है महिलाओं के जीविकोपार्जन के लिए कार्य कर रही है और बच्चों की स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए संस्था हमेशा बढ़ चढ़कर कार्य करती है इसी तरह एचआईवी जैसी महामारी से बच्चों को बचाने के लिए 400 बच्चों को सुरक्षात्मक डिलीवरी करवाई चाइल्ड लाइन के माध्यम से करीब 2000 बच्चों को अलग अलग तरीके से मदद पहुंचाई गई चाइल्ड लेबर रोकने के लिए संस्था ने बहुत उत्कृष्ट कार्य किया एवं लक्ष्य गत हस्तक्षेप परियोजना का संचालन विगत 12 वर्षों से किया जा रहा है जिसमें 3500 अधिक महिला यौन कर्मियों को पंजीकृत किया गया जिसमें से अभी 1500 महिला यौन कर्मी संस्था से सर्विस दी जा रही है उन एचआईवी से ग्रसित महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जा रही है।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर एसके बिजवाड़ जी ने जानकारी देगी एचआईवी एड्स को हम सब मिलकर ही कार्य कर सकते हैं आप सभी अपना समय समय पर स्वास्थ्य जांच करें वह हम सभी को अपना एचआईवी स्टेटस की जानकारी होनी चाहिए हम सबको मिलकर एचआईवी एड्स को जड़ से भगाना है और हिंदुस्तान को एचआईवी एड्स मुक्त बनाना है यह संकल्प लेकर हम कार्य कर रहे हैं कार्यक्रम विक्रांत वर्मा जी ने महिलाओं के एचआईवी मुक्त भारत बनाने के लिए और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें मनीषा नागा जी द्वारा महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई हुआ चेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा बेहतरीन कार्य के लिए सहारा ना दी गई परियोजना संचालक इंदु साहू जी मैं संस्था के द्वारा कर रहे अन्य गतिविधियों की फोटोग्राफ एवं पोस्टर दिखाकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में आए हुए एचआईवी से ग्रसित मरीज ने अपनी जीवनी बताइए इस कार्यक्रम में चेतना चाइल्ड की टीम सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने के लिए हेमलता खोबरागडे कुंती कौशल भूमिका वरुण रेखा साहू सुशीला मानिकपुरी संतोषी वर्मा चंद्रिका देवांगन एवं पियर एजुकेटर ने का सहारा नहीं है योगदान था।