किसान सहयोग समिति ने किया खरीदी केंद्रों का निरीक्षण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

किसान सहयोग समिति ने किया खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

 किसान सहयोग समिति ने किया खरीदी केंद्रों का निरीक्षण



  धरसींवा/अभनपुर

 धान खरीदी केंद्रों मे जारी धान खरीदी की वात्विकता जानने  किसान सहयोग समिति ने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया।

  भूपेश बघेल सरकार की मंशानुरूप कार्यों के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश किसान काँग्रेस अध्यक्ष रामबिलास साहू की अनुशंसा  से गठित जिला स्तरीय किसान सहयोग समिति द्वारा निरीक्षण किया गया सरकार द्वारा दी गई  सुविधाओ मे किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो इसको देखते हुवे रायपुर जिला अध्यक्ष रूपेश बघेल ,युवा काँग्रेस अध्यक्ष अंकित वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा ,जिला महामंत्री राजकुमार साहू ,रैता गोठन समिति अद्यक्ष आशीष वर्मा ,खेमप्रकाश साहू के साथ रायपुर जिला के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया |

ग्राम माना सोसायटी के शंकर पटेल ,उपरवारा सोसायटी के गिरधर पटेल ,कनकी सोसायटी के कृष्ण कुमार वर्मा , टोमन वर्मा , कुम्हारी सोसायटी के दिनेश वर्मा , कालिका वर्मा , टँड़वा सोसायटी के विनोद वर्मा , सोनडरा सोसायटी के सूर्यकांत परगनिहा , कुम्हारी सोसायटी के परमेश्वर साहू , कूकेरा सोसायटी के राजकुमार साहू , सिलयारी सोसायटी के रतन सोलंकी ,अजय वर्मा ,ओम निहिचलनी , निलजा  सोसायटी के घनश्याम वर्मा , पथरी सोसायटी के शेष नारायण बघेल, मलोद सोसायटी के सतीश रात्रे आदि सभी केंद्रों मे उपस्थित किसानों ने सरकार के द्वारा किए गए खरीदी व्यवस्था मे किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने की जानकारी देते हुवे खरीदी व्यवस्था पर खुशी जाहीर किए तथा उपस्थित कृषकों ने छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल की सरकार को किसानों की सरकार कहा है जिसके द्वारा 2540 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत पूरे देश मे सबसे अधिक कीमत पर खरीदी जा रही है जिससे अन्नदाता आर्थिक रूप से समृद्ध और सछम हो रहे है जिससे आगामी चुनाव मे भी काँग्रेस की सरकार को प्रचंड बहुमत से सरकार बनने की बात कही |

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads