*मेघा में गणित दिवस पर गणित परिषद का किया गठन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मेघा में गणित दिवस पर गणित परिषद का किया गठन*

 *मेघा में गणित दिवस पर गणित परिषद का किया गठन*




राजेन्द्र साहू/ मगरलोड 

   शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय मेघा में राष्ट्रीय गणित दिवस 22 दिसंबर पर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को याद करते हुए गणित दिवस मनाया गया l इस अवसर पर गणित के व्याख्याता श्री अवध राम साहू के द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस का इतिहास, राष्ट्रीय गणित दिवस क्यों मनाया जाता हैl 




भारत के महान गणितज्ञ द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी बच्चों को प्रदान किया साथ ही गणित विषय को रोचक बनाने टिप्स प्रदान किए l श्रीनिवास रामानुजन के जीवन परिचय को छात्रों को बताया l इस अवसर पर स्कूल में गणित परिषद का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष मधुबाला साहू ,उपाध्यक्ष ठकेश्वरी निषाद ,सचिव शैलेंद्र निषाद सह सचिव शाहिद खान एवं सदस्य कुंती, भारती, हर्ष साहू, वेद प्रकाश, विजय, रिचा साहू, ऋषभ पुष्पलता,यामिनी, द्रोपति, पोखन को बनाया गया l जिसमें छात्र-छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा l

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads