"राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर तेंदुआ में आमानाका थाने का जागरूकता अभियान"
"राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर तेंदुआ में आमानाका थाने का जागरूकता अभियान"
सुरेन्द्र जैन / धरसीवां
नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक सुश्री रत्ना सिंह के निर्देशन और आमानाका टीआई याकूब मेमन के मार्गदर्शन में आरक्षक भारतेंद्र साहू द्वारा गुरुकुल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर ग्राम तेंदुआ में समुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत शिविरार्थी छात्राओं को नशा मुक्त और अपराध मुक्त समाज के लिए आपातकालीन नंबर 112 की सेवाओं की उपयोगिता, साइबर क्राइम और उससे बचने के उपाय और रायपुर पुलिस की पिंक पुलिस अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया साथ ही अपराधों की रोकथाम के लिए किरायेदारों की वेरिफिकेशन हेतु जानकारी थाने में दिए जाने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तेंदुआ सरपंच छगनु राम साहू ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि बेहतर समाज के लिए पुलिस की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है ऐसे जागरूकता के कार्यक्रम होते रहने चाहिए अंत में महाविद्यालय की प्राध्यापिका और शिविर अधिकारी रात्रि लहरी मैडम ने सामुदायिक पुलिसिंग के लिए आमानाका का थाने और पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया ।उक्त कार्यक्रम में 50 से अधिक शिविरार्थी छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम से उत्साहित छात्राओं ने पुलिस सेवा में कैरियर बनाने की बात कही।