*पंडरभट्टा में स्वर्गीय दाऊ रामभरोसा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में बोली मुख्य अतिथि*
*ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने का सर्वोत्तम माध्यम हैं खेलकूद प्रतियोगिताएं*
*पंडरभट्टा में स्वर्गीय दाऊ रामभरोसा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में बोली मुख्य अतिथि*
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवां
खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं खेलकूद से न सिर्फ शरीर का विकास होता है बल्कि अपने ओर अपने गांव का भी नाम गौरान्वित होता है।
उक्त उदगार क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने व्यक्त किये वह धरसीवां के पन्डरभट्टा में आयोजित स्वर्गीय दाऊ रामभरोसा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रही थी विधायक श्रीमति शर्मा ने कहा कि गांव गांव में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन बर्तमान समय मे बहुत जरूरी है इस आयोजन के लिए उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा एवं आयोजन समिति को बधाई दी,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि पुराने समय मे गांव गांव में विभन्न प्रकार के खेलकूद आयोजित होते थे जो धीरे धीरे लगभग बन्द होते गए लेकिन प्रसन्नता की बात है कि अब पुनः ग्रामीण अंचलों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होने लगी है इसके लिए आयोजन समिति ओर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बधाई के पात्र हैं।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढाने का सही माध्यम होते हैं खेलकूद दादाजी के समय में ग्रामीण खेलकूद में भाग लेते थे हालांकि उस समय लोग किसी इनाम के लिए नहीं बल्कि चुस्त तन्दुरुस्त ओर प्रसन्नचित रहने खेलकूद में भाग लेते थे लेकिन धीरे धीरे गांवो में यह सब लगभग बन्द सा होने लगा इसीलिए उन्होंने दादाजी स्वर्गीय दाऊ रामभरोसा जी की स्मृति में पन्डरभट्टा में 9 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जिसमे धरसीवां सहित दूरस्थ अंचलों की 40 ग्राम पंचायतों की क्रिकेट टीमो ने भाग लिया ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढाने ऐंसी प्रतियोगिताएं वह आगे भी कराते रहेंगे।
*बरबन्दा विजेता धनेली उपविजेता*
पंडरभट्टा में आयोजित स्वर्गीय दाऊ रामभरोसा स्मृति क्रकेट प्रतियोगिता में 40 ग्राम पंचायतों की क्रिकेट टीमो ने भाग लिया 9 दिनों तक चली प्रतियोगिता में बरबन्दा विजेता ओर धनेली उपविजेता रही प्रतियोगिता के आयोजको की ओर से मुख्य अतिथि विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने विजेता टीम को 25001रुपये नगदी व ट्राफी प्रदान की उपविजेता धनेली को विधायक प्रमोद शर्मा ने द्वितीय पुरस्कार 15001 रुपये नगद ओर ट्रॉफी प्रदान की मेन ऑफ द सीरीज धनेली के खिलाड़ी श्री मनीष धीवर को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने होम थियेटर प्रदान किया कार्यक्रम में जिला पंचायत हरिशंकर निषाद जनपद गजेंद्र वर्मा सरपंच पंडरभट्टा भगवती टण्डन भेंसमुड़ा सरपंच धर्मेंद्र वर्मा पूर्व जनपद सदस्य यशवंत वर्मा
गांव के प्रबुद्धजन भुनेश्वर वर्मा,डोंगरचन्द जैन ,फिरोज जैन पोषण वर्मा तोरण वर्मा राजू वर्मा नगरपंचायत ढालेंद्र वर्मा,सुरेश साहू मोहन प्रजापति योगेश्वर वर्मा भातवर वर्माज़, सहिल खान रवि लहरी राजेश शर्मा महिला सलाहकार सोनल शर्मा क्रिकेट समिति अध्यक्ष घनश्याम वर्मा,आदि शामिल हुए।