बेलटुकरी धान खरीदी केंद्र में किसानों से अधिक धान तौलने का मामला* *फड़ प्रभारी खेलावन साहू को किया है निलंबित*
*धान वापस करने की मांग को लेकर खरीदी केंद्र में धरने पर बैठे किसान*
वीडियो
*बेलटुकरी धान खरीदी केंद्र में किसानों से अधिक धान तौलने का मामला*
*फड़ प्रभारी खेलावन साहू को किया है निलंबित*
राजिम
जिला गरियाबंद अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बेलटुकरी, धान उपार्जन केंद्र बेलटुकरी में 1 दिसम्बर 2021 से न्यूनतम समर्थन मूल्य में धान खरीदी प्रारंभ हुई है। धान खरीदी केंद्र बेलटुकरी में फड़ प्रभारी खेलावन साहू द्वारा तौल मशीन में छेडख़ानी कर खरीदी की मात्रा प्रति बोरी 40 किलो खरीदने के बजाय एक से डेढ़ किलो अधिक तौल कर किसानों की लूट की गई है। बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी (रा) अविनाश भोई, तहसीलदार अनुपम आशीष टोप्पो, नायाब तहसीलदार अंकुर रात्रे एवं सहकारिता, खाद्य और नाप तौल विभाग के अधिकारियों व किसान तथा जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्टेक लगे बोरों की जांच करने पर औसतन 900 ग्राम प्रति बोरी अधिक तौल पाया गया है।
गुरुवार को पीड़ित किसान अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव तेजराम विद्रोही, ललित कुमार साहू के नेतृत्व में 20 दिसम्बर 2021 तक विक्रय किये किसानों को प्रति एकड़ 30 किलो धान वापस करने की मांग को लेकर खरीदी केन्द्र की मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए हैं।
*धान वापसी तक जारी रहेगा किसानों का आंदोलन*
फड़ प्रभारी खेलावन साहू द्वारा 21 दिसम्बर को धान विक्रय करने वाले किसानों को तौल में पाए अतिरिक्त धान वापस कर दिया गया है। धरना में बैठे बेलटुकरी, किरवई, भैंसातरा, लफन्दी के किसानों देवलाल साहू, जगदीश राम साहू, नेतराम साहू, छन्नूलाल साहू, भरोसाराम, गणेशराम, कृष्ण कुमार, हिरामन साहू, कामदेव, अंजोरी, दुबेलाल, हीराराम, भुनेश्वर, हरिश्चन्द साहू, तुकाराम तारक, अजित कुमार, हिच्छाराम, लोकनाथ, प्रकाश, टोमनलाल, पतिराम, नोहरित राम, मेघनाथ तारक, लेखराम साहू, लोमुन ध्रुव, ईश्वर साहू का कहना है कि जब तक किसानों को धान वापस नहीं किया जाएगा तब तक खरीदी केंद्र बेलटुकरी के मुख्य द्वार पर धरना जारी रहेगा और परिवहन हेतु धान उठाव नहीं होने दिया जाएगा।
