वीडियो---गली गली घर घर रेंगने के बाद भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि दांव में लगी प्रतिष्ठा को नहीं बचा पाये-रति राम साहू पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वीडियो---गली गली घर घर रेंगने के बाद भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि दांव में लगी प्रतिष्ठा को नहीं बचा पाये-रति राम साहू पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी

 वीडियो---गली गली घर घर रेंगने के बाद भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि दांव में लगी प्रतिष्ठा को नहीं बचा पाये-रति राम साहू पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी  

 


गोबरा नवापारा नगर

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष, रतिराम साहू से वार्ड क्रमांक 14 के उपचुनाव पर, कांग्रेस की हार पर, पत्रकारों द्वारा प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा कि, प्रदेश एवं स्थानीय नगरपालिका में कांग्रेस की सत्ता होने ,तथा वरिष्ठ एवं क्षेत्र के लाडले जनप्रतिनिधि कहे जाने वाले  नेता, द्वारा वार्ड के एक-एक घर गली-गली घूमने के बाद भी जीती हुई सीट को हासिल करने में बुरी तरह से नाकाम रहे, जहां कांग्रेस के प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी,वार्ड क्रमांक 14 से पूर्व में, श्रीमती साधना बाफना ,7 प्रत्याशियों के बीच 140 मतों से जीत हासिल कर कांग्रेस के पार्षद चुनी गई थी, जिनका निधन होने के कारण उपचुनाव हुआ और, आज नगर पालिका के 2 वर्ष के कार्यकाल के अंदर ही साम-दाम की पूरी ताकत झोकते हुए ,निर्दलीय प्रत्याशी को समाज के द्वारा दबाव बनाकर समर्थन में बिठाने के पश्चात मात्र 3 प्रत्याशी होने के बाद भी, कांग्रेस प्रत्याशी के 237 मतों के विरुद्ध 501 मत प्राप्त कर 264 मतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मधु बाफना के सामने पराजित हो गई ,और दांव में लगी प्रतिष्ठा को नहीं बचा पाए, जो कांग्रेस के लिए चिंतन का विषय है|  भाजपा प्रत्याशी जितने मतों से विजई हुई है, उतना मत भी कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं मिला ,रतिराम साहू ने कहा कि हालांकि नगरपालिका के मात्र एक वार्ड का ही चुनाव था, लेकिन यह परिणाम नेतृत्व करता जनप्रतिनिधियों के लिए, एक तरह से जनमानस को समझने, और आगामी समय के लिए हवा का रुख भाँपना होगा, जहां भारतीय जनता पार्टी ने कुशल नेतृत्व, एवं सधे हुए रणनीतिक, कौशल के चलते वार्ड नं 14 कि सीट कांग्रेस के कब्जे से छीनकर ,भाजपा की झोली में डालने में सफल रहे | 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads