छुरा ब्लॉक अंतर्गत कनसिंघी स्कूल की छात्रा को लोहे की रॉड से पीटने वाले प्रधान पाठक टिकेश्वर शर्मा का निलंबित आदेश हुआ जारी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छुरा ब्लॉक अंतर्गत कनसिंघी स्कूल की छात्रा को लोहे की रॉड से पीटने वाले प्रधान पाठक टिकेश्वर शर्मा का निलंबित आदेश हुआ जारी

छुरा ब्लॉक अंतर्गत  कनसिंघी स्कूल की छात्रा को लोहे की रॉड से पीटने वाले प्रधान पाठक टिकेश्वर शर्मा का निलंबित  आदेश हुआ जारी



गरियाबंद

 छुरा ब्लॉक के प्राथमिक शाला कनसिंघी में 5 वीं में पढ़ने वाली छात्रा को मामूली बात पर लोहे की रॉड से पीटने वाले प्रधान पाठक टी पी शर्मा को  जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने निलंबित कर दिया है .




टिकेश्वर शर्मा प्रधान पाठक द्वारा किया गया उक्त कृत्य छ.ग. शासकीय सेवा ( वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील ) नियम 1966 के नियम की धारा 2 ख ( 3 ) के तहत विपरीत है . प्रधान पाठक शर्मा को उक्त कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है . 



 बता दें कि शनिवार को एक छात्रा  को मामूली सी बात पर प्रधान पाठक ने अपने लोहे की बैसाखी से पिटाई की थी . जिससे छात्रा का हाथ फेक्चर हो गया था . घटना के बाद डीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर  रिपोर्ट आते ही निलंबित कर दिया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads