पाटसिवनी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया गुरु घासीदास बाबा जयंती
पाटसिवनी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया गुरु घासीदास बाबा जयंती
तेजस्वी यादव/छुरा -
ग्राम पाटसिवनी में गुरु घासीदास बाबा जयंती एवं मेला बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । अतिथियों को फूलमालाओं पंथी नृत्य पटाखों के साथ स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व ,अध्यक्षता श्री मती तामेश्वरी धुव सरपंच पाटसिवनी ,विशेष अतिथि श्री रिखिराम यादव जनपद सदस्य छुरा ,श्री पन्नालाल धुव पूर्व सभापति जिला पंचायत गरियाबंद । अतिथियों के द्वारा सतनाम के प्रतिक जैत काम में पालो व सफेद ध्वज चढ़ा कर व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।श्री मती केसरी धु्व ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा सत्य और अहिंसा के पुजारी थे । हमे बाबा के बताए मार्ग पर चल कर आत्म निर्भर समाज बनाना चाहिए।और इस प्रकार कार्यक्रम रखने से गांव में एकता , समाज में एकता बनीं रहती है ।
यदि समाज व गांव में एकता है तो कोई भी बड़े से बड़े कार्य करने में कठिनाइयां नहीं होती। विशेष अतिथि श्री पन्नालाल धुव ने कहा कि गुरु घासीदास जी के सतनाम के सिद्धांत पर चल कर संगठित एवं आत्म निर्भर समाज बनाने की अपील की । समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने प्रेरित किया। श्रीमति तामेश्वरी धुव सरपंच ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा ने हमें सत्य के मार्ग पर चलना सिखाया है । हमें बाबा के बताए मार्ग पर चलना है।
जनपद सदस्य श्री रिखिराम यादव ने कहा कि हमें सत्य के मार्ग पर चल कर समाज एवं गांव का विकास करना है। इस प्रकार कार्यक्रम हर साल होना चाहिए। सतनामी समाज द्वारा जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व को सामाजिक भवन हेतु मांग पत्र सौंपा । जिस पर मुख्य अतिथि ने जनपद सदस्य , सरपंच तीनों मिला कर पुरा करने का आश्वासन दिया है । कार्यक्रम में श्री अमर सिंह जाट ग्राम पटेल, कृष्ण कुमार ठाकुर ग्राम प्रमुख, लक्ष्मी दास सोनवानी, बलवंत बघेल, गौकरण धृतलहरे , शिवनारायण खुटे ,घनश्याम यादव,चैतूराम धुव, ओमप्रकाश साहू उपसरपंच, पंच गण ग्रामीणजन महिलाएं पुरुष, उपस्थित रहे ।