ब्रम्हाकुमारी संस्थान खड़मा में वीर शहीदों को किए याद - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रम्हाकुमारी संस्थान खड़मा में वीर शहीदों को किए याद

ब्रम्हाकुमारी संस्थान खड़मा में वीर शहीदों को किए याद



ओम शांति भवन में आयोजित किया शांति सभा


छुरा:-

 गत दिवस क्षेत्र के आध्यात्मिक संस्थान प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा खड़मा के ओमशान्ति भवन में 9 दिसम्बर को देश के चीफ़ ऑफ डिफेंस स्टॉफ ,विपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैनिकों की तमिलनाडु प्रांत के कुजूर इलाके में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में दिवंगत देश के जाबाज वीर शहीदों की याद में शांति सभा रखा गया।संस्थान की संचालिका ब्रम्हाकुमारी अंशु दीदी ने कहा कि देश के तीनों सेना प्रमुख रहे विपिन रावत जी को ब्रम्हाकुमारी संस्थान का ज्ञान उनके पिता श्री के माध्यम से मिला था,रावत जी अपनी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत के साथ ब्रम्हाकुमारी संस्थान की मुख्यालय माउंट आबू में आते थे। 




वे तात्कालीन मुख्य प्रशासिका दादी जानकी जी एवं दादी हृदयमोहिनी से मिले , मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था  कि ब्रम्हाकुमारी संस्थान का ज्ञान मेरा धरोहर है, जो मुझे पिता जी से मिला ।ब्रह्मा कुमारी दीदी ने कहा कि शहीद विपिन रावत को एक कुशल युद्ध रणनीतिकार रहे, जिनके नेतृत्व में भारत सुरक्षित रहा।उसका निधन देश की सुरक्षा के लिए अपूर्णीय क्षति है।वही संस्थान के वरिष्ठ सदस्य ब्र. कु. यादराम साहू एवं ब्र. कु. गोविंद यादव,ब्र. कु. हेमलाल यादव ने कहा कि देश ने बहुत ही बड़ी सैन्य ताकत खोई है, श्री रावत जी को देश दूरदर्शिता और दीर्घकालिक परिणाम वाले सैन्य सुधारों के लिए याद किया जाएगा जिनके साये तले हमारा देश सुरक्षित था।

     वीर शहीदों की आत्म शांति के लिए ब्रम्हाकुमारी संस्थान द्वारा उनके जीवन आदर्शों को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, उनके छायाचित्र के सामने ज्योतिस्वरूप आत्मा रूप को दीप प्रज्वलित कर सभी ने शांति के सागर परमपिता परमात्म सागर परमपिता परमात्मा शिव की याद में रह उन सभी शहीद आत्माओं प्रति शांति व शक्ति का महा दान दिए ,जिससे वह आत्मा जहां भी जिस रूप मे रहे परमात्म शांति की अनुभूति कर हल्की व खुश रहे।इन वीर शहीदों के सराहनीय साहसिक कार्य देश सदा याद करता रहेगा।इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी अंशू दीदी ,ब्र. कु.चन्द्रिका बहन,हेमिन निषाद, केशर सिन्हा,रधिया माता जी ,रोहन सोनी,नेहा साहू,उपेंद्र चंद्राकर सहित गीता पाठशाला गायडबरी पीपरछेड़ी ,खड़मा एवं छुरा के सदस्य व आसपास के भाई बहन मौन रह शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads