दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रवास पर रहेंगे सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रवास पर रहेंगे सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू

 दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रवास पर रहेंगे सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू





गरियाबंद

 जिला के सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के रूपसिंह साहू विकासखण्ड फिंगेश्वर/छुरा के विभिन्न ग्रामों में दो दिवसीय दौरा करेंगे दिनांक 31 दिसम्बर को अपने गृह ग्राम देवगांव (बेलर) से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान होकर 12:30 बजे ग्राम परसदा कला (खुड़सा) मे पहुँच कर धान संग्रहण केंद्र में किसान भाइयों एवं ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच के साथ मिलकर  चर्चा करेंगे    के क्षेत्रीय समस्या से रूबरू होने गाँव मे चौपाल लगाकर    लोगो के  साथ ही बेमौसम बारिश के कारण हुए नुकसान एवं शासन प्रशासन द्वारा व्यवस्था के बारे संबंधित अधिकारी से भी जानकारी लेंकर हो रहे परेशानियों को दूर करेंगे  साहू ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे ग्राम पतोरी में पहुँच कर प्रेमलाल साहू पूर्व सरपंच के यहां दशगात्र कार्यक्रम  (श्रद्धांजलि सभा) मे शामिल होंगे तत्पश्चात ग्राम पतोरी से दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान कर ग्राम खड़मा मे शाम 5:00 बजे पहुँचकर अध्यात्मिक संस्थान प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवा केंद्र के ओम शांति भवन में पहुंचकर ब्रह्माकुमारी बीके अंशु बहन जी से आशीर्वाद लेंगे साथ ही क्षेत्रीय कार्यकर्ता से मेल मुलाकात करेंगे शाम 7:00 बजे खड़मा से प्रस्थान कर ग्राम लोहझर (खट्टी) मे रात 8:00 बजे पहुंच कर संघर्ष नवयुवक विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासी के द्वारा राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता दो दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथि के रूप में शामिल होंगे रात 10:00 बजे ग्राम देवगांव के लिए प्रस्थान कर रात्रि विश्राम करेंगे 1 जनवरी 2022 दिन शनिवार को अपने समर्थक एवं शुभचिंतक के साथ ग्राम मड़ेली (छुरा) में सुबह 11:00 बजे पहाड़ी ऊपर भगवान सिद्ध बाबा मंदिर में सिद्धेश्वर नाथ जी की पूजा अर्चना कर नया साल के शुभ अवसर पर क्षेत्र के लिए सुख एवं समृद्धि के लिए आशीर्वाद लेंगे साथ ही दोपहर 12:00 बजे ग्राम मड़ेली से रवाना होकर ग्राम पंचायत देवरी के आश्रित ग्राम बीरोडार पहुंच कर दोपहर 1:00 बजे कमार बस्ती (भुंजिया) में पेड़ के नीचे बैठकर जन चौपाल लगाएंगे साथ ही ग्राम के क्षेत्रीय समस्या से अवगत होंगे एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल (गरम कपड़ा) वितरण करेंगे व दुख सुख बांट कर साथ में भोजन भी करेंगे तत्पश्चात ग्राम बीरोडार से दोपहर 2:30 बजे से प्रस्थान कर तेजस्विनी ग्राम मुड़ागाव जड़ी बूटी वन औषधि केंद्र का उद्धघाटन समारोह में एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे दोपहर 3:30 बजे ग्राम मुड़ागाव से प्रस्थान कर ग्राम बलरामपुर (बिरोड़ा) मे भुनेश्वर साहू अध्यक्ष साहू समाज जिला गरियाबंद के जन्मदिन के शुभ अवसर पर गुलदस्ता भेंट कर बधाई देंगे साथ ही सामाजिक गतिविधि पर भी चर्चा रखेंगे यह जानकारी जीवन साहू ने प्रेस के माध्यम से बताया कि यह दौरा जनवरी 2022 के लिए लगातार क्षेत्रीय समस्याओं से  शासन प्रशासन सेअवगत कराते रहेंगे साथ ही क्षेत्रीय कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावे। लोगो को बेमौसम बारिश से होरहे नुकशान ,स्वास्थ्य सम्बंधित उपचार हेतु,ग्राम में विकास कार्य को लेकर ग्रामीणों से चर्चा कर उसके निदान किया जाएगा,साहू ने बताया कि  दो दिवसीय प्रवास  के दौरान मेरे से ग्राम के भाई बहन आ कर अपने समस्या को बता सकते है जिससे  निदान के लिए तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत करा कर क्षेत्रीय समस्या को दूर किया जाएगा और ग्रामीणों से गाँव के विकास के लिए चर्चा कर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads