*अनिश्चित कालीन धरना के पांचवे दिन अधिकारियों ने की किसानों के साथ बैठक*
*12 जनवरी तक किसानों को होगी उनके अतिरिक्त धान वापस*
*अनिश्चित कालीन धरना के पांचवे दिन अधिकारियों ने की किसानों के साथ बैठक*
राजिम
जिला गरियाबंद अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बेलटुकरी, धान उपार्जन केंद्र बेलटुकरी में 1 दिसम्बर 2021 से 21 दिसम्बर 2021 तक करीब 24 हजार क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य में धान खरीदी हुई है। जिसमे से 15 हजार क्विंटल धान का परिवहन हुआ जिसका राइस मिलर्स द्वारा उठाव किया गया। अनुविभागीय अधिकारी (रा) अविनाश भोई के निर्देश पर सहकारिता, खाद्य और नाप तौल विभाग के अधिकारियों, किसान तथा जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्टेक लगे बोरों की जांच की गई तथा अधिक धान तौल होना पाया गया।
पीड़ित किसान अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव तेजराम विद्रोही के नेतृत्व में गुरुवार 23 दिसम्बर से धान वापस करने और जिम्मेदार फड़ प्रभारी खेलावन साहू को बर्खास्त करने की मांग को लेकर खरीदी केंद्र के मुख्य द्वार पर अनिश्चित कालीन धरना दे रहे थे और धान उठाव रोक रखे थे।
धरना के पांचवे दिन अनुविभागीय अधिकारी अविनाश भोई के मार्गदर्शन में सहायक पंजीयक अवधेश कुमार मिश्रा, जिला नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा, खाद्य निरीक्षक श्रीमती सोनाली ठाकुर, सहकारिता अधिकारी मोहित गरड़िया, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक बी आर ध्रुव, नोडल कोमल राम साहू द्वारा जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू के विशेष उपस्थिति में किसान नेता तेजराम विद्रोही और धरनारत किसानों के बीच बैठक कर अधिकारियों ने किसानों की मांगों को मानते हुए 140 क्विंटल धान 1 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक धान विक्रय किए किसानों को 12 जनवरी 2022 तक वापस करने का निर्णय लिया और धरना समाप्ति की घोषणा की।
*659 किसानों को 140 क्विंटल 271600 रुपये मूल्य का धान करना है वापस :- तेजराम विद्रोही*
किसान नेता तेजराम विद्रोही ने बताया कि फड़ प्रभारी खेलावन साहू द्वारा तौल मशीन में छेड़खानी कर धान खरीदी केंद्र बेलटुकरी में किसानों से अधिक तौल कर धान लिया गया था। जिसकी जांच की गई और अधिकारियों की जांच प्रतिवेदन के आधार पर औसतन 226 ग्राम प्रति बोरा अतिरिक्त धान तौल होना निर्धारित हुआ है। इस प्रकार जांच दिनाँक 21 दिसम्बर तक कुल 24460 क्विंटल खरीदी में 140 क्विंटल अधिक धान लिया गया है। इस प्रकार 2 लाख 71 हजार 600 रुपये मूल्य का धान 659 किसानों को 12 जनवरी 2022 तक वापस किया जाना है इसके लिए सहायक पंजीयक अवधेश कुमार मिश्रा ने नोडल अधिकारी कोमल साहू को अधिकृत किया गया है।
धरना स्थल में अधिकारियों के साथ बैठक में बेलटुकरी, किरवई, भैंसातरा, लफन्दी के किसान तेजराम विद्रोही, मनोज कुमार, इंदल राम, धनीराम साहू, भुनेश्वर साहू, हीराराम साहू, कृष्णा साहू, शंकर लाल साहू, टानिक राम, अजित कुमार, सावंतराम, माधोराम, बुधुराम, देवलाल साहू, जगदीश राम साहू, नेतराम साहू, छन्नूलाल साहू, भरोसाराम, गणेशराम, कृष्ण कुमार, हिरामन साहू, कामदेव, अंजोरी, दुबेलाल, हीराराम, भुनेश्वर, हरिश्चन्द साहू, हिच्छाराम, लोकनाथ, प्रकाश, टोमनलाल, पतिराम, नोहरित राम, मेघनाथ तारक, लेखराम साहू, लोमुन ध्रुव, ईश्वर साहू, कामता साहू, नारायण साहू, नंदकुमार, कांशीराम, गोपीराम, गिरीश कुमार, चोवाराम, अर्जुन, केजुराम, भुवन साहू, घनश्याम, गेंदलाल, जयकुमार, भोलाराम, कुबेरराम, सुदामा, नरेश, ढेलुराम आदि उपस्थित रहे।