*पूरे जिले में अवैध शराब बिक्री रोक लगाने की मांग को लेकर भाजपा मंडल द्वारा खरोरा थाने में सौपा ज्ञापन*
*पूरे जिले में अवैध शराब बिक्री रोक लगाने की मांग को लेकर भाजपा मंडल द्वारा खरोरा थाने में सौपा ज्ञापन*
भरत कुम्भकार/खरोरा
खरोरा सहित पूरे परीक्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को लेकर भाजपा मंडल खरोरा के द्वारा अवैध शराब बिक्री मे रोक लगाने की मांग को लेकर खरोरा थाने में ज्ञापन सौंपा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरोरा सहित आसपास के गांव में पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम अवैध शराब परिवहन कर गांव गांव में शराब बेचे जाने की जानकारी मिलती रहती है, जिसके चलते गांव के माहौल खराब होने के साथ-साथ सुबह सवेरे शराबियों को शराब मुहैया होने के कारण महिलाओं को काफी दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिसकी शिकायत खरोरा सहित आसपास के दर्जनों गांव के भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर और नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल सोनी से की क्षेत्रवासियों की मांग और शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष वह नगर अध्यक्ष ने अवैध शराब तत्काल बंद करने की मांग को लेकर भाजपा मंडल के पदाधिकारी नगर पंचायत के पार्षद एवं कार्यकर्ताओं ने खरोरा थाने में जाकर लिखित ज्ञापन देकर पुरे परिक्षेत्र में तत्काल अवैध शराब बंद करने की मांग की है मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में भाजपा मंडल के पदाधिकारी अध्यक्ष व नगर पंचायत के पार्षदों के द्वारा उग्र आंदोलन करते हुए थाना घेराव करने की चेतावनी दी है। थाने मे ज्ञापन देने आये खरोरा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि आज गांव गांव मे सुबह से ही शराब प्रेमियो को शराब मिल जाता हैऔर यह क्रियाकलाप दिन भर चलता है लेकिन शराब बेचने व परिवहन करने वालो के उपर पुलिस व राजनीतिक संरक्षण मे ये अवैध कामिल फूल रहा है अगर समय रहते अवैध शराब बिक्री मे रोकथाम नही किया गया तो भाजपा मण्डल सहित आम जनो से सहयोग लेकर खरोरा थाने के धेराव कर आदोलन करगें।