ग्राम विकास संघर्ष समिति ने किया पूर्ण शराबबंदी अभियान तेज
ग्राम विकास संघर्ष समिति ने किया पूर्ण शराबबंदी अभियान तेज
सुरेन्द्र जैन / धरसीवां
छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति ने छत्तीसगढ़ में पूर्णशराबबंदी करवाने हेतु पूर्ण शराबबंदी मुहिम तेज करते हुए धरसींवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नकटी, पिरदा और तुलसी के पंचायत समिति को ग्रामसभा में पूर्ण शराबबंदी प्रस्ताव पारित करने हेतु आवेदन पंचायत जनप्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष हुलास साहू, कोषाध्यक्ष गोवर्धन पाल और सचिव धर्मेन्द्र बैरागी द्वारा सौंपा गया।
साथ ही जिला पंचायत रायपुर के जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जिला पंचायत समिति के नाम ज्ञापन सौंपा गया , स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिला पंचायत रायपुर के सभी पंचायतों को 2015-16 में odf होने के बावजूद कई पंचायत खुले में शौच मुक्त नही हुई है, आज भी गाँव-गाँव में दाई, दीदी, भाई-बहिनी खुले में शौच जाने को मजबुर है और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिला पंचायत रायपुर के गाँवों में घर-घर अपने पैसे से शौचालय निर्माण कर लेने के बाद भी 4-5 सालों में शौचालयों की अनुदान राशि कई पंचायतों में पात्र हितग्राहियों को अब तक नही मिला हैं, शौचालय निर्माण की अनुदान राशि पात्र हितग्राहियों को तत्काल दिलाने की मांग की गई।
साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गाँवों में बने सार्वजनिक शौचालय की स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त करने की व्यवस्था और कई पंचायतों में बने सार्वजनिक शौचायल बन्द है उसे तत्काल जनहित में संचालित करवाने की कृपा करें। जिस पंचायत में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है वहां जल्द ही सार्वजनिक शौचालय निर्माण की व्यवस्था करने की को कहा गया।
रायपुर जिला पंचायत अंतर्गत गाँवों में सार्वजनिक भवनों जैसे- पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु स्वास्थ्य केंद्र और सरकारी स्कूलों के आस-पास कितनी गन्दगी है कि सभी सरकारी भवनों के आस-पास देखकर स्वच्छता व्यवस्था किंतनी दुरुस्त अंदाजा लगा सकते है। जिला पंचायत समिति जल्द ही स्वच्छता व्यवस्था दरुस्त करें, अन्यथा छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।