ग्राम जौन्दा में ग्रामीण विकास के लिए युवा विशेष अंतर्गत सात दिवसीय विषेश षिविर का आयोजन सेठ फुलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय द्वारा
ग्राम जौन्दा में ग्रामीण विकास के लिए युवा विशेष अंतर्गत सात दिवसीय विषेश षिविर का आयोजन सेठ फुलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय द्वारा
गोबरा नवापारा
समीपस्थ ग्राम जौन्दा में ग्रामीण विकास के लिए युवा विशेष अंतर्गत सात दिवसीय विषेश षिविर का आयोजन सेठ फुलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय द्वारा किया जा रहा है जिनका षुभारंम प्रथम दिवस में माननीय मनमोहन अग्रवाल, डॉ. पी. बी. हरिहरनो, डॉ. मनोज मिश्रा, सरपंच प्रतिनिधि श्री ज्ञानचंद यादव, डॉ. ष्यामा षांडिल्य व ग्रामीणो के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
मनमोहन अग्रवाल ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालयो की राश्ट्रीय सेवा योजना की अपनी एक अलग पहचान है, वे जहां भी जाते है एक अमिट छाप छोड़ आते है, मुझे विष्वास है इस गांव में भी ऐसे ही करेंगे। डॉ. हरिहरनो ने कहा कि युवाओ मे असीम ऊर्जा षक्ति निहित है, हम अपने ऊर्जा षक्ति का उपयोग विकसित कार्यो में लगाये, किसी भी प्रकार के नषे में लिप्त न होकर उद्यानिकी के क्षेत्र में ऊर्जा का संचार करें क्योकि छत्तीसगढ़ में फुलो की खेती हो रही है हम अच्छी आय अर्जित भी कर रहे है। डॉ. मनोज मिश्रा ने स्वयं सेवको को षिविर के नियमो को अक्षरषा पालन करने के लिए उन्हे षपथ दिलाये। ज्ञानचंद यादव ने षिवरार्थियों की प्रषंसा करते हुए कहा मेरा गांव धन्य हो गया कि ऐसे युवाओ का जत्था गांवो के हर घरो में जाकर जागरूकता अभियान को अंजाम देंगे। ग्रामीण इस अभियान को एक मिषन मानकर आगे बढ़ायेंगे। प्रातः कालीन बेला में स्वयं सेवको का जत्था रैली एवं नुक्कड़ जातक के माध्यम से लोगो को नींद से जगाया स्कुल परिसर को जो गंदगी से अव्यवस्थित को घास-फुस को हटा कर समतलीकरण कर, षोक्ता गढढ़ा का निर्माण किये गंदे पानी के धारा की दिषा को बदले। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. आर. के. रजक व डॉ. ष्यामा साण्डिल्य के नेतृत्व में बहुत अच्छे ढंग से षिविर का संचालन हो रहा है। काजल साहू, प्रियांका साहू, तुलसी साहू, मुलचंद साहू, गोपी निशाद, यामनि साहू, मीना साहू, देवरथ चक्रधारी, दिनेष साहू सहित 62 स्वयं सेवक नेतृत्व प्रषिक्षण ले रहेे है।