छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रिपोर्ट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित ,मूल्यनिष्ठ मीडिया को बढ़ावा देने के लिए ब्रह्मकुमारीज संस्थान से जुड़े युवाओं ने उठाया बीड़ा
मूल्यनिष्ठ मीडिया को बढ़ावा देने के लिए ब्रह्मकुमारीज संस्थान से जुड़े युवाओं ने उठाया बीड़ा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रिपोर्ट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित
- प्रदेशभर से आए ब्रह्माकुमार भाई-बहनों ने सीखी पत्रकारिता की बारीकियां
- माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमारीज के पीआरओ एवं मधुबन न्यूज़ के निदेशक बीके कोमल ने बताए वैल्यू बेस्ड जर्नलिज्म के टिप्स
- इंटरव्यू, बाइट लेने, शॉर्ट लेने की बताई कला
- शिव आमंत्रण के संयुक्त संपादक बीके पुष्पेंद्र ने समाचार लेखन की बताई तकनीक
बिलासपुर
ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़े युवाओं ने मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता को बढ़ावा देने का बीड़ा उठाया। इसके लिए वह पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धांत, तकनीक और लेखन कला को सीख रहे हैं। इन युवाओं का कहना है कि मीडिया में तेजी से बढ़ती नकारात्मकता से समाज का सामाजिक तानाबाना बिखर रहा है। मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता और सकारात्मक खबरों को बढ़ावा देकर ही समाज को सही दिशा दी जा सकती है।
ब्रह्माकुमारीज के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग मेडिटेशन भवन बिलासपुर में शनिवार को एक दिवसीय रिपोर्टर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेशभर से ब्रह्माकुमार भाई-बहनों ने भाग लिया।
मुख्य ट्रेनर के रूप में अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे संस्थान के पीआरओ एवं मधुबन न्यूज़ के निदेशक बीके कोमल भाई ने कहा कि पत्रकारिता एक साधना है। इसमें हम जितने रमते जाते हैं उतना इसकी बारीकियों से रूबरू होते जाते हैं।
पत्रकार निर्भीक और निडर होना जरूरी-
उन्होंने कहा कि एक अच्छे और मजे हुए पत्रकार के लिए निर्भीक और निडर होना बहुत जरूरी है। साथ ही हमारा संप्रेषण जितना प्रभावी और सटीक होता है उतनी आसानी से हम अपना संदेश आमजन तक पहुंचा सकते हैं। पत्रकार को हमेशा अपने आंख, नाक और कान खुले रखना चाहिए अर्थात चौकन्ना रहना चाहिए। संवेदनशीलता होना भी बहुत जरूरी है। चीजों को देखने, सुनने और परखने का हमारा नजरिया आमजन से अलग हो। हम हर बात की गहराई में जाएंगे तभी सही मायने में नई खबर निकलकर आएगी।
इंटरव्यू लेते समय प्रजेंट ऑफ माइंड होना जरूरी-
पीआरओ बीके कोमल ने युवाओं को साक्षात्कार कला के बारे में बताते हुए कहा कि किसी बड़ी शख्सियत का इंटरव्यू लेने के पहले पूर्व तैयारी बहुत जरूरी है। जिसका हम इंटरव्यू लेने जा रहे हैं पहले उनके जीवन के बारे में जान लें, जैसे-उपलब्धि, पारिवारिक पृष्ठभूमि, वाद-विवाद, जीवन के अनछुए पहलू आदि। पत्रकार किसी बड़ी शख्सियत का इंटरव्यू लेने के पूर्व तैयारी करके जाता है तो इससे सामने वाला आपको गुमराह नहीं कर पाता है। साथ ही तथ्यों के साथ सवाल करने पर उनके मन में आपके प्रति मझे हुए पत्रकार की छवि बनती है। इंटरव्यू के दौरान प्रजेंट ऑफ माइंड रहते हैं तो कई बार जवाब में से ही नए सवाल निकल आते हैं। जितनी ज्यादा जानकारी आपको इंटरव्यू देने वाले कि होगी उतने अच्छे और गहराई पूर्ण सवाल किए जा सकते हैं।
वीडियो शूटिंग, रिपोर्टिंग करना एक कला-
उन्होंने कहा कि विजुअल लेते समय कैमरा हमेशा वर्टिकल मूड में ही होना चाहिए। हाथ को स्थिर रखते हुए धीरे धीरे विजुअल कैप्चर करना चाहिए। साथ ही विजुअल को 30 सेकेंड से 1 मिनट तक का ही लें, ताकि इसे गूगल ड्राइव के माध्यम से आसानी से भेजा जा सके। प्रोग्राम के हर एंगिल के विजुअल शूट करें। जैसे- प्रोग्राम का बैनर, स्टेज, गेस्ट की स्पीच, पब्लिक के शॉट, चीफ गेस्ट का अलग से प्रोग्राम के बारे में स्टेटमेंट , डांस, दीप प्रज्वलन आदि मूवमेंट के विजुअल लेकर उसमें वाईट को शामिल करने पर वह एक संपूर्ण खबर बन जाती है।
समाज में प्रेरणास्रोत बने लोगों को दें बढ़ावा-
बीके कोमल ने कहा कि समाज में सकारात्मक कार्यों में जुटे और अन्य लोगों के लिए नजीर बने लोगों को अपनी पत्रकारिता के माध्यम से बढ़ावा दें। इससे प्रेरणा लेकर अन्य लोगों में भी समाज कल्याण की भावना का विकास होगा। यही मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता है।
खबर में 6 ककारों का होना जरूरी
शिव आमंत्रण पत्रिका के संयुक्त संपादक बीके पुष्पेंद्र ने कहा कि समाचार लिखते समय ध्यान रखें कि उसमें नवीनता, सत्यता संक्षिप्तता, स्पष्टता होना बहुत जरूरी है तभी वह सुरुचिपूर्ण बनेगा। समाचार में सबसे महत्वपूर्ण हैडिंग होती है। हैडिंग जितनी आकर्षक, रोचक और गहराईपूर्ण होती है समाचार उतना ही पठनीय होता है। साथ ही सबहैड ऐसा हो जो हैडिंग को सपोर्ट कर रहा हो। ताकि पाठक को खबर की प्रकृति मोटे तौर पर समझ आ जाये। इसके बाद डेटलाइन लिखने के बाद पूरे कार्यक्रम का सार रूप में 50- 60 शब्दों का समाचार का इंट्रो बनाएं। इसके बाद समाचार के मध्यभाग या बॉडी को लिया जाता है। इसमें उस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है।
उन्होंने कहा कि अच्छा लिखने के लिए अच्छा पढ़ना बहुत जरूरी है। पत्रकार को हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते रहना चाहिए।
मूल्यनिष्ठ मीडिया के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ट्रेनिंग-
राजयोग मेडिटेशन भवन बिलासपुर की निदेशिका बीके स्वाति दीदी ने कहा कि आज युवाओं ने पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धान्तों को जाना। इससे सभी भाई-बहनें इस बातों का ईश्वरीय सेवाओं में उपयोग कर सकेंगे। आज का ये प्रशिक्षण मूल्यनिष्ठ मीडिया के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस मौके पर छतीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से आये 100 से अधिक बीके भाई-बहिन मौजूद रहे। वहीं बीके कमल भाई को मधुबन न्यूज़ का ब्यूरो चीफ नियुक्त किया गया। बता दें कि मधुबन न्यूज़ विज्ञापन रहित ऑनलाइन यूट्यूब चेनल है। जिसका मकसद मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता को बढ़ावा देना है समाज को नई दिशा देना है।