*💥अवैध रूप से खनिज संपदा का परिवहन करते 07 ट्रेक्टर व 01 मेटाडोर को ग्राम खुटेरी व पुरैना मोड़ के पास से किया गया जप्त*
*"💥अवैध क्रियाकलापों के खिलाफ फिंगेश्वर पुलिस की लगातार कार्यवाही"*
*💥अवैध रूप से खनिज संपदा का परिवहन करते 07 ट्रेक्टर व 01 मेटाडोर को ग्राम खुटेरी व पुरैना मोड़ के पास से किया गया जप्त*
*💥फिंगेश्वर पुलिस और खनिज विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही,*
फिंगेश्वर/गरियाबंद:-
जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में जिला के समस्त थाना क्षेत्र में अवैध क्रियाकलापों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने के सम्बंध में आदेशित किया गया है।
इसी कड़ी में थाना फिंगेश्वर की सक्रियता से एक औंर सफलता मिली हैं। जिसमें थाना क्षेत्र में हो रही रेत व फर्शी पत्थरों की अवैध परिवहन के संबंध में सूचना मिला जिस पर थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक राजेश जगत द्वारा जिला के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके बाद खनिज विभाग स3 सामंजस्य स्थापित कर संयुक्त टीम गठित कर रेड कार्यवाही कर ग्राम खुटेरी सरगी नाला से अवैध रूप से रेत परिवहन 07 ट्रेक्टरों एवं पुरैना मोड़ के पास 01 मेटाडोर में अवैध रूप से पत्थर को परिवहन करते पकड़ा गया जिस पर खनिज विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही कर समस्त वाहनो को थाना फिंगेश्वर में सुरक्षार्थ रखा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक राजेश जगत, सउनि हिमांचल ध्रुव, प्र.आर. नेमीचंद पटेल, पुरन साहू, आर. कृतेश प्रजापति, मनोज निषाद, कुलेश्वर साहू, रवि सोनवानी, तथा खनिज विभाग से खनिज निरीक्षक फागुराम नागेश एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही।