*पंजाब की कांग्रेस सरकार इस हद तक गिर गई है कि 10 जनपथ को खुश करने देश के प्रधानमंत्री की जान को दांव पर लगाने से भी नहीं चूकी.... उमेश यादव* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*पंजाब की कांग्रेस सरकार इस हद तक गिर गई है कि 10 जनपथ को खुश करने देश के प्रधानमंत्री की जान को दांव पर लगाने से भी नहीं चूकी.... उमेश यादव*

 *नवापारा भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के काफिले के बाधित करने के मामले मे पंजाब के मुख्यमंत्री के विरुद्ध किया प्रदर्शन, बड़ी संख्या मे भाजपाई रहे उपस्थित*



*पंजाब की कांग्रेस सरकार इस हद तक गिर गई है कि 10 जनपथ को खुश करने देश के प्रधानमंत्री की जान को दांव पर लगाने से भी नहीं चूकी.... उमेश यादव*


नवापारा नगर 

  पंजाब में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के काफिले को बाधित करने वाले मामले में आज नवापारा में भाजपाइयों द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया . इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार इस हद तक गिर गई है कि 10 जनपथ को खुश करने देश के प्रधानमंत्री की जान को दांव पर लगाने से भी नहीं चूकी . 



प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को देश की जनता ने पूर्ण बहुमत से लगातार दूसरी बार देश की जिम्मेदारी सौंपी है और प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में एक ओर जहाँ हमारे देश का मान लगातार बढ़ रहा है तो वहीँ देश के भीतर कांग्रेस लगातार समाप्त होती जा रही है . भाजपाइयों ने साफ़ तौर पर आरोप लगाया कि कुछ ही महीने में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें भी कांग्रेस को अपनी कुर्सी खिसकते दिखाई दे रही है, इसलिए कांग्रेस की चन्नी सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को जान से मरवाने का षड्यंत्र रचा था . आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रेस कांफ्रेस में यह कहना कि देश ने पूर्व में भी पीएम खोये हैं, अपने आप में यह बताने के लिए काफी है कि बुधवार को पंजाब में प्रधानमन्त्री मोदी के साथ क्या हो सकता था ? लेकिन भगवान और करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना ने प्रधानमन्त्री मोदी को बचा लिया .मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि पंजाब सरकार का कृत्य बेहद शर्मनाक है और इसकी कीमत आने वाले दिनों में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में चन्नी सरकार को अपनी सत्ता गंवाकर चुकानी पड़ेगी . प्रदर्शन में भाजपा मंडल नवापारा के अध्यक्ष उमेश यादव, भाजयुमो रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष संचित तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल, भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, अजीत चौधरी, बॉबी चावला,  योगेन्द्र कंसारी,  मयाराम साहू, दयालु गाड़ा, महामंत्री नवल साहू, भूपेंद्र सोनी, रमेशसाहू मुकुंद मेश्राम, संजय साहू, सौरभ जैन, कैलाश तिवारी, तरुण बाफ़ना, वीरेंद्र साहू, ईश्वरी देवांगन, रजत राजपूत, मुकेश निषाद, ऐश्वर्य गोयल, अनुज राजपूत, तुकाराम साहू, तनु मिश्रा, अन्नपूर्णा देवांगन, शशि ठाकुर, किरण सोनी, हर्षा कंसारी, आशीष गोलछा, धीरज साहू, रेशम सिंह हुंदल, मनीष चौधरी, दुकालू चक्रधारी, देवेंद्र सेन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads