ट्रायसिकल मिलने गणेश साहू के चेहरे खिले
ट्रायसिकल मिलने गणेश साहू के चेहरे खिले
तेजस्वी यादव/छुरा :
छुरा निवासी श्री गणेश साहू काफी खुश हैं, कि उन्हें युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं समाज सेवी श्री आकाश दीक्षित (अधिवक्ता)के प्रयास और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर के अनुशंसा से समाज कल्याण विभाग से तत्काल ट्रायसाइकिल मिल गई। दरअसल छुरा निवासी श्री गणेश साहू पैरों से 80% अशक्त हैं,। उन्हें दैनिक जीवन में कहीं भी आने-जाने में काफी दिक्कत होती थी। ऐसे में उन्हें समाज कल्याण विभाग की दिव्यांगजनों के लिए संचालित इस योजना की जानकारी नहीं थी। ऐसे में उन पर नजर युवा नेता श्री आकाश दीक्षित की पड़ी और उनकी समस्या को देखकर, उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर से सम्पर्क किया,नतीजन श्री गणेश साहू को ट्रायसाइकिल मिल गई। श्री गणेश साहू ने श्रीमती स्मृति ठाकुर, श्री आकाश दीक्षित ,समाज कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन का साधुवाद किया जिनकी बदौलत उन्हें ट्रायसाइकिल मिली। ट्रायसाइकिल मिलने पर श्री साहू के चेहरे में संतोष के भाव उभर आए, क्योंकि अब इसके सहारे वे अपने दैनिक कार्य आसानी से कर सकेंगे।
ट्रायसायकल प्रदान के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक दीक्षित, समद खान, ब्लॉक इंटक अध्यक्ष पुनितराम ठाकुर उपस्थित थे।