नगर के सेठ फूलचंद कॉलेज में 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के कोरोना का टीकाकरण शिविर
नगर के सेठ फूलचंद कॉलेज में 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के कोरोना का टीकाकरण शिविर
नवापारा नगर
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में कोविंड -19 महामारी को नियंत्रित करने के परिप्रेक्ष्य में एक दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया ।
उपरोक्त शिविर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं के शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु किया गया । उक्त शिविर महाविद्यालय के कीडा , एन.सी.सी. आर्मी , नेवल एवं एन.एस.एस. विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया । ज्ञात हो कि पूरे विश्व के साथ भारत में भी महामारी चरम सीमा पर पहुँच चुका है साथ ही अनेक राज्यों में बड़े स्तर पर लोग इससे संक्रमित हो चुके है और अनेक इससे अपने प्राण गवां चुके हैं । महाविद्यालय सदैव सामाजिक हित के कार्यों में अग्रणी रहा है और इसी कड़ी में कोविड -19 टीकाकरण का आयोजन भी सफलतापूर्वक किया गया ।
शिविर के उद्घाटन समारोह में चित्रोत्पला शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री मनमोहन अग्रवाल , उपाध्यक्ष श्री रमेश पहाड़िया , डायरेक्टर श्रीमती भावना यश अग्रवाल , प्रशासक , डॉ . पी.बी. हरिहरनो , प्राचार्य डॉ . शोभा गावरी , उप प्राचार्य डॉ . मनोज मिश्रा , डॉ . राजेन्द्र रजक कार्यक्रम अधिकारी , कीड़ाधिकारी शिव कुमार पाण्डेय , खण्ड चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अभनपुर से श्रीमती माधुरी सोनी , श्रीमती लता यदु , नितेश भारव्दाज के द्वारा संपूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया । राष्ट्रीय स्तर का यह टीकाकरण शिविर प्राचार्य डॉ . शोभा गावरी के मार्गदर्शन एवं टीकाकरण शिविर के नोडल अधिकारी एस.के. पाण्डेय व एन . एस . एस . एवं एन . सी . सी . आर्मी के विद्यार्थियों के विशेष सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।
शिविर प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर सायं 4:00 बजे संपन्न हुआ । शिविर में 60 विद्यार्थियों / स्टॉफ का टीकाकरण किया गया । इस शिविर में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ . शोभा गावरी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण से जुड़ी डर / भ्रांतियों को समाप्त कर व्यापक प्रचार - प्रसार करने की आवश्यकता है । जिससे हम कोरोना को हरा सकें । इस शिविर के नोडल अधिकारी शिवकुमार पाण्डेय कीडाधिकारी ने जानकारी दी कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ही स्टॉफ के सदस्यों ने भी टीका लगवाया । में मुख्य रूप से ( राष्ट्रीय सेवा योजना ) कुमुदनी साहू , योगेन्द्र साहू , पोखराज साहू , जय नारायण रात्रे , हेमलता वर्मा , काजोल साहू , तारिणी साहू , साक्षी ठाकुर , विद्या साहू , कोमेश्वर , भास्कर साहू , धनेन्द्र साहू , वरुण साहू , लक्ष्मी साहू इन विद्यार्थियों का सहयोग रहा ।