*वीर बाल दिवस' मनाने से नई पीढ़ी को देशभक्ति व राष्ट्रसेवा की प्रेरणा मिलेगी - बजाज *
*वीर बाल दिवस' मनाने से नई पीढ़ी को देशभक्ति व राष्ट्रसेवा की प्रेरणा मिलेगी - बजाज *
रायपुर
जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि सिख धर्म के 10 वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरुजी के साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहीदी दिवस 26 दिसंबर को हर वर्ष 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय सराहनीय है। प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक कदम से नई पीढ़ी को देशभक्ति व राष्ट्रसेवा की प्रेरणा मिलेगी. श्री बजाज ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने कभी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया, वे अदम्य साहस, समर्पण व शौर्य के प्रतीक थे, उन्होंने धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था. देश उनकी वीरता व कुर्बानियों को युगों-युगों तक याद रखेगा. सिख धर्म के दसवें गुरु ने आजीवन मानवता की भलाई के लिए काम किया. उन्होंने समावेशी और सौहार्दपूर्ण समाज की कल्पना की थी. श्री बजाज ने कहा कि अब हर वर्ष 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' उसी दिन मनाया जाएगा जिस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था.