*15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के कोविड टीकाकरण में ज़िला अव्वल* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के कोविड टीकाकरण में ज़िला अव्वल*

 *उन्नीस स्कूलों में शत प्रतिशत बच्चों का किया गया टीकाकरण*



*15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के कोविड टीकाकरण में ज़िला अव्वल*



*अब तक 33850 बच्चों ने लिया पहला डोज*


जितेंद्र महमल्ला/ धमतरी 


 कोरोना की महामारी से बचने और सुरक्षित रहने के लिए शासन की मंशा अनुरूप अब 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को भी तीन जनवरी से टीका लगाया जा रहा है। ज़िले में अब तक 80 फीसदी से अधिक स्कूली बच्चे जो इस उम्र के दायरे में आते हैं, उन्हें को-वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। यह आंकड़ा और सफलता बहुत बड़ी उपलब्धि है और राज्य में बच्चों के टीकाकरण में पहले स्थान पर धमतरी ज़िला है। कलेक्टर श्री पी एस एल्मा के मार्गदर्शन में टीकाकरण के लिए बनाई गई बेहतरीन कार्ययोजना के फलस्वरूप यह उपलब्धि ज़िले के हिस्से आई है। इसमें एक और अच्छी बात यह है कि ज़िले के 19 स्कूलों में अब तक इस उम्र के शत प्रतिशत बच्चों को टीका लगाया गया है।



                स्कूल जहां बच्चों का 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण हुआ उनमें धमतरी के शासकीय हाईस्कूल लीलर, हायर सेकेण्डरी स्कूल हटकेशर और  निजी स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर मड़ईभाठा, इंडियन गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी शामिल हैं। कुरूद के शासकीय हाईस्कूल चटौद, तर्रागोंदी, भैंसमुण्डी, हायर सेकेण्डरी स्कूल अंवरी, निजी स्कूल सेंट एनी इंग्लिश मीडियम स्कूल बंजारी, गैलेक्सी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल भखारा सम्मिलित है। मगरलोड के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सोनझरी, मोहेरा और निजी स्कूल शिशु मंदिर मगरलोड में भी शत प्रतिशत लक्षित बच्चे पहला डोज ले लिए हैं। इसी तरह नगरी के शासकीय हाईस्कूल टांगापानी, भोथापारा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सांकरा, दुगली, निजी स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर एमएस बेलरगांव तथा सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल नगरी में भी सभी लक्षित बच्चे टीकाकृत हो चुके हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads