जिला अस्पताल में जांच,सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 36 - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जिला अस्पताल में जांच,सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 36

 *जिले में 16 नए मरीज आज मिले है, 4 गुना बढ़े कोरोना*



  जिला अस्पताल में जांच,सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 36

जितेंद्र महमल्ला/ धमतरी

छत्तीसगढ़ में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है उसका असर धमतरी में भी देखने को मिला है। गुरुवार को जिले में बुधवार की तुलना में 4 गुना मरीज बढ़ते हुए 16 नए मरीज मिले हैं,जिसमें धमतरी शहर से 14 और गुजरा ब्लॉक से दो हैं। इस तरह से अब सक्रिय मरीजों की संख्या 36 हो चुकी है, जिसमें धमतरी शहर से 28, नगरी ब्लाक से एक, कुरूद ब्लाक से चार और गुजरा ब्लॉक से तीन शामिल है।




 1329 लोगों की जांच में मिले 16 मरीज 



गुरुवार को 1329 लोगों की जांच हुई जिसमें 16 मरीज पाए गए। अब तक 386191 लोगों की जांच हो चुकी है जिसमें 27161 पॉजिटिव पाए गए हैं। 26558 स्वस्थ हो चुके हैं।

 इन जगहों से मिले मरीज

 धमतरी शहर में आमापारा रोड, बस स्टैंड के पास से 2, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड दो, डीसीएच, आमापारा, गुजराती कॉलोनी, रायपुर रोड, दानी टोला से तीन, मोटर स्टैंड वार्ड औररत्नाबांधा रोडसे हैं। मुजरा ब्लॉक में रुद्री और तरसीवां से एक-एक मरीज पाए गए। यदि प्रशासन द्वारा कड़ाई नहीं की गई तो रफ्तार बढ़ने में ज्यादा देर नहीं है। बिना मास्क वालों पर कड़ी कार्यवाही आवश्यक है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads