ब्रह्माकुमारीज मण्डला के द्वारा 18 जनवरी को स्मृति दिवस के रूप में मनाया
ब्रह्माकुमारीज मण्डला के द्वारा 18 जनवरी को स्मृति दिवस के रूप में मनाया
मंडला
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मण्डला के द्वारा 18 जनवरी को स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के द्वारा तीन दिन16,17 एवं 18 जनवरी को विश्व शांति के लिए एक संगठित विश्व योग भट्टी का आयोजन किया गया। देश विदेश के लगभग 10 लाख मिलकर एक साथ एक ही संकल्प में स्थित होकर सारे विश्व को शक्तिशाली ऊर्जा प्रदान करने के लिए यह भट्टी की गयी।
इसी उपलक्ष्य में 16, 17 व 18 जनवरी को यह योग तपस्या भट्टी बस स्टैंड के पीछे "विश्व शांति भवन" में भी की गई। इसके साथ साथ नैनपुर स्थित राजयोग साधना केंद्र एवं मंडला जिले के सभी बीके गीता पाठशाला में भी यह तपस्या भट्टी का आयोजन किया गया।हर किसी ने 8-8 घण्टे योग तपस्या भट्टी की गई। इन तीनों दिन सभी ने मुख का और व्यर्थ चिंतन से मौन रखा।
साथ ही 18 जनवरी को ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के स्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा के 53 वीं पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य पर 'विश्व शांति दिवस' के रूप में मनाया गया।
इस पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के स्थापक ब्रह्मा बाबा की जीवनी सुनाई।
दीदी ने बताया कि ब्रह्मा बाबा 18 जनवरी 1969 को अपना देह त्याग कर सम्पूर्णता को प्राप्त किया। उन्ही के पुण्य स्मृति में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में 18 जनवरी को अव्यक्त दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इसके बाद सभी ने ब्रह्माभोजन किया।