आंचलिक खबरे
23 जनवरी 2022 को स्व उमेश राजपूत पत्रकार का श्रधांजलि सभा का आयोजन विश्राम गृह
शनिवार, 22 जनवरी 2022
Edit
23 जनवरी 2022 को स्व उमेश राजपूत पत्रकार का श्रधांजलि सभा का आयोजन विश्राम गृह
तेजस्वी यादव/ छुरा
छुरा पत्रकार स्व. उमेश राजपूत का श्रद्धांजलि सभा सुबह 10.30 बजे छुरा विश्राम गृह में रखी गयी है । वही उनके अनुज परमेश्वर राजपूत ने अपील कर कहा है कि सभी पत्रकार कल 1 दिवस कलम बन्द कर स्व उमेश राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
ज्ञात हो कि 23 जनवरी2011 को अज्ञात लोगों ने नई दुनिया छुरा के पत्रकार स्व.उमेश राजपूत को उसके छुरा स्थित निवास पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसका हत्यारा आज भी पुलिस के पकड़ से बाहर है। कलम के सिपाही को आज 11 वर्ष बाद भी न्याय नहीं मिला।न्याय की आस में उनके परिजन आज भी साशन प्रशाशन से न्याय की गुहार लगा रहे है।
Previous article
Next article