भाजपा काँग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी का सुपढा़ साफ ,निर्दलीय प्रत्याशी दीपक विजयी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भाजपा काँग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी का सुपढा़ साफ ,निर्दलीय प्रत्याशी दीपक विजयी

 भाजपा काँग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी का सुपढा़ साफ ,निर्दलीय प्रत्याशी दीपक विजयी



तेजस्वी यादव/छुरा

 जनपद पंचायत छुरा के जनपद क्षेत्र क्रमांक 17 दुल्ला के जनपद सदस्य पद हेतु उप चुनाव  सम्पन्न। 

  ज्ञात हो कि जनपद क्षेत्र क्रमांक 17 दुल्ला के दिवंगत पूर्व जनपद सदस्य स्व. हेमलाल चन्द्रकर के स्थान पर रिक्त पद हेतु 

 उपचुनाव किया गया।जनपद क्षेत्र दुल्ला के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेम्हरा आश्रित ग्राम सेन्दबाहरा और ग्राम पंचायत टोनहीडबऱी के आश्रित ग्राम नरतोरा, रक्सी तथा ग्राम पंचायत सारागाँव के आश्रित ग्राम डुमऱडीह तथा ग्राम एक ही ग्राम पंचायत दुल्ला के मतदाता साहिल थे। 

जिसका मतदान 20 जनवरी को हुआ। 

 चुनाव मैदान में  तीन प्रत्याशी उतरे थे। कुंज लाल यदु सारा गाँव  काँग्रेस अधिकृत प्रत्याशी  ,नारायण सिंन्हा रक्सी बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी तथा दीपक चन्द्रकार दुल्ला निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैंदान पर अपनी भाग्य अजमाये। कुल मतदाता 3600में 2200 लोगों ने अपने मतो क प्रयोग किये। 

    स्वतंत्र चुनाव में भी पार्टीयाँ गाँव में जहर घोलने से  बाज नही आये । भाजपा और काँग्रेस पार्टी ने अपना अपना वर्तमान  वजूद तलासने उम्मीदवार मैदान पर उतारे थे। पार्टी के द्वारा न छाप और न ही पैसा फिर भी अपना पार्टी का राग अलापते रहे। 

 पर भी गाँव में  जहर फैलाने और फूट डाल कर शासन करने की मनसूबे पर पानी फिर गया। तीनों प्रत्याशी अपने समर्थको के साथ धुआँ धार प्रचार प्रसार करते हूए अंत तक जीत का दावा करते रहे 

शासन और प्रशासन की ओर से चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गयी थी। चुनाव संहिता का भर पूर पालन किया गया। 

ग्राम सरकार बनाने इस बार ग्रामीण मतदाता अपने जागरुकता का परिचय देते हुए किसी प्रलोभन के मकड़ जाल और पार्टी के मीठी बातों में  नही फंसे। मतदाता अपनी मन पसंद से प्रत्याशी चुने। 

इस उप चुनाव  में नारायण सिन्हा भाजपा  और कुंज लाल यदु काँग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी पीछे रह गये।अनाधिकृत निर्दलीय प्रत्याशी दीपक चन्द्रकार दुल्ला वाले ने दोनों प्रत्याशी को 351 मतों से पछाड़ कर जीत दर्ज की। जनपद सदस्य पद पर विजयी प्रत्याशी दीपक चन्द्राकार को पीठासीन अधिकारी, कर्मचारियों के साथ साथ उनके समर्थको में नीलकंठ ठाकुर, विमल ठाकुर , रंजित ठाकुर सतीश चौरे, गजेन्द्र साहू,  सुखबती टांडे,दीशांक चन्द्राकार सोनू, हेमचंद, टेपचंद चन्द्राकर, भगवान, देव नारायण ध्रुव सहित शुभ चिंतकों ने बधाईयाँ दी। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads