खरोरा पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर वृध्द किसान के 49000 रूपये लूट करने वाले मोटर सायकल के दो आरोपी को किया गिरफ्तार
खरोरा पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर वृध्द किसान के 49000 रूपये लूट करने वाले मोटर सायकल के दो आरोपी को किया गिरफ्तार
भरत कुम्भकार/खरोरा
खरोरा के जिला सहकारी बैंक से 49हजार निकालकर घर जा रहे किसान से लूट के मामले मे खरोरा पुलिस को सफलता मिली खरोरा पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर वृध्द किसान के 49000 रूपये लूट करने वाले मोटर सायकल के दो आरोपी गिरफ्तार कर जेल को जेल भेजा।
खरोरा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत् ग्राम केशला निवासी वृध्द किसान तीजराम देवांगन पिता तातूराम देवांगन उम्र 86 साल दिनांक 21.01.2022 को दोपहर लगभग 01.00 बजे ग्राम खरोरा स्थित जिला सहकारी बैंक खरोरा में घरेलु काम के लिये 49000 रूपये खाता से निकालकर पैदल अपने घर ग्राम केशला जा रहा था, उसी समय अज्ञात आरोपी वृध्द किसान के 49000 रूपये को ग्राम तिगड्डा चौक के पास
लूट कर फरार हो गये थे। जिस पर अपराध क्रमांक 45/2022 धारा 356, 379, 394 भा.द.वि. पंजीबध्द कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उद्यन बेहार से मार्गदर्शन प्राप्त कर आदेशानुसार घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज चेक करने पर संदिग्ध वाहन मोटर सायकल साईन क्रमांक सीजी 04 एल एच 0884 में भागते हुए दिखे। उक्त वाहन मोटर सायकल का आर.टी.ओ. कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर वाहन स्वामी आरोपी जितेन्द्र सावरा निवासी ग्राम तुलसी से पूछताछ किया गया, जिसने बताया कि अपने भतिजा ग्राम भाठापारा (हथबंध) सुखऊ सावरा के साथ ग्राम ओड़ान से नया बस स्टैण्ड खरोरा होते हुए ग्राम तुलसी जा रहे थे, वृध्द किसान को पैसा रखे देख नियत खराब होने से दोनो आरोपीगण 01. सुखऊ सावरा पिता खेलावन सावरा उम्र 30 साल साकिन भाठापारा (हथबंध) मुंशी स्माईल वार्ड थाना भाठापारा शहर जिला बलौदाबाजार एवं 02. जितेन्द्र सावरा पिता स्व. रामप्रसाद सावरा उम्र 40 साल साकिन तुलसी वार्ड क्र. 05 थाना तिल्दा-नेवरा जिला रायपुर द्वारा वृध्द किसान के 49000 रूपये को लुटकर भाग जाना तथा आपस में बटवारा कर लेना बताये। आरोपी जितेन्द्र सावरा से बटवारा में से बचे हुए 20,300 रूपये एवं आरोपी सुखऊ सावरा से बटवारा के रकम में से सदर बाजार भाठापरा में खरीदे गये सोने के जेवर को जप्त किया गया है। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए 48 घण्टे के भीतर पतासाजी कर आरोपियो को भेजा गया जेल। त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजने में थाना खरोरा के निरीक्षक रमेश कुमार मरकाम, उप निरीक्षक जहीर अहमद, सहायक उप निरीक्षक अमित अंदानी, राजेन्द्र कुर्रे, परशु राम साहू, आरक्षक 950 सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक 2695 कुलदीपक वर्मा, आरक्षक 2433 गिरधर राम बंजारे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।