खरोरा नगर में देश के आजादी के महानायक व अजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जंयती पर देश के लिये नेता जी के त्याग बलिदान को किया याद
खरोरा नगर में देश के आजादी के महानायक व अजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जंयती पर देश के लिये नेता जी के त्याग बलिदान को किया याद
भरत कुम्भकार/ खरोरा
खरोरा नगर के वार्ड 09मे देश के आजादी के महानायक व अजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जंयती पर देश के लिये नेता जी के त्याग बलिदान को याद किया ।
खरोरा के वार्ड क्रमांक 09 स्थित नेता जी सुभाषचंद्र बोस चौक नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, उपाध्यक्ष पन्नालाल देवांगन ,पार्षद भरत कुंभकार, पार्षद पाध्याय , पार्षद जुबैर अली , एल्डरमैन कमल वर्मा , की उपस्थिति मे नेता की जयंती नेता जी के मुर्ति का पूजापाठ कर फूल माला पहना याद किया इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि नेता जी भारत को आजाद कराने सपना लिये आजाद हिंद फौज का स्थापना कर डाली भारत को आजाद कराने युवाओ के लिये नारा दिया तुम मुझे खुन दो, मै तुम्हे आजादी दुंगा ।साथ ही अंग्रेज और अंग्रेजी का विरोध करते भारत वासीयो को ::हलो नही जय हिंद बोलो : का नारा देकर अंग्रेजो के सत्ता हिला दिया था ।
इस अवसर पर नेता जी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 09के वार्ड वासीयो व्यापारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।