74 बटालियन के ० रि ० पु ० बल दोरनापाल सुकमा ( छ 0 ग 0 ) द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम / मेडिकल कैंप का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

74 बटालियन के ० रि ० पु ० बल दोरनापाल सुकमा ( छ 0 ग 0 ) द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम / मेडिकल कैंप का आयोजन

  74 बटालियन के ० रि ० पु ० बल दोरनापाल सुकमा ( छ 0 ग 0 ) द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम / मेडिकल कैंप का आयोजन 



दोरनापाल/सुकमा

 74 बटालियन के ० रि ० पु ० बल द्वारा वाहिनी के कमान्डेंट श्री देवेंद्र नाथ यादव के दिशा - निर्देश पर दिनांक -06 / 01 / 2022 को सी ० आर ० पी ० एफ कैंप ग्राम कांकेरलंका ( थाना पोलमपल्ली , जिला सुकमा ) में सिविक एक्शन प्रोग्राम एंव मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया । इस आयोजन में वाहिनी के श्री अरूण कुमार सिंह ( द्वितीय कमान अधि 0 ) , श्री निखलेश कुमार ( उप कमा ० ) , डॉ मनोगना तिरुनागरी ( चिकित्सा अधि o ) तथा समवाय अधिकारी श्री भागीरथ ( सहा ० कमा ० ) एंव श्री एस ० बी ० पटेल ( सहा ० कमा ० ) के साथ काकेरलंका एंव कोरापड के सरपंच उपस्थित थे ।




 इस कार्यक्रम में आस - पास के ग्रामीण क्षेत्र के काफी नागरिक जिनमें बच्चे , बूढे और महिलायें शामिल हुए । सिविक एक्शन कार्यक्रम में आये हुए ग्रामीणों के बीच कृषि कार्य हेतू फावडा , सर्दी से बचाव के लिए कम्बल , मनोरंजन एंव ज्ञान हेतू रेडियों तथा घरेलू कार्य हेतू वर्तन एंव मछली पकड़ने के जाल वितरित किये । मेडीकल कैम्प में वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी द्वारा अस्वस्थ ग्रामीणों की जाँच की गई एंव आवश्यक दवाइयाँ वितरित की गई । बच्चों के बीच चॉकलेट / मिठाई वितरित किया गया ।





 स्थानीय उप स्वाथ्य केन्द्र काकेरलंका द्वारा कोविड -19 कि वैक्सिन दी गयी । उपस्थित अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को महामारी कोविड -19 से बचाव के सन्दर्भ में बताया एंव जागरूक किया गया । गामीणों के बीच मास्क वितरित किया गया और उन्हें भोजन कराया गया । इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के बीच काफी उत्साह का माहौल रहा । इस कार्यक्रम में ग्राम कांकेरलंका कोरापाड व रंगाईगुडा से भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया तथा लाभान्वित हुए । उक्त समारोह से सुरक्षाबलों एंव व ग्रामवासियों के मध्य सहयोग समन्वय व घनिष्ठता का माहौल बना । 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads