*राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रेडक्रास ने लिया शपथ ग्रहण* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रेडक्रास ने लिया शपथ ग्रहण*

 *राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रेडक्रास ने लिया  शपथ ग्रहण* 



राजेन्द्र साहू/मगरलोड

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा प्रांगण में 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रेडक्रॉस काउंसलर अवध राम साहू के मार्गदर्शन में मतदाता दिवस मनाया गया l साथ ही शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें  हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण  निर्वाचन की गरिमा को अक्षुन्न  रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेl कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री एस के साहू, प्रीतम साहू, रामानंद डेहरिया, अमित कुमार, व्यायाम शिक्षक दिलीप कुमार साहू रेडक्रॉस वॉलिंटियर डोमेश्वर, हुलास, हेमंत, देवेंद्र, नीलम धात्री आरती लोमेश्वरी विजय एवं छात्र छात्राओं के सहयोग रहा l

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads